#MNN@24X7 दरभंगा, कल दिनांक 12 जून एम्स बचाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के सातों दल
जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (ML),सीपीएम, सीपीआई और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM के द्वारा अंबेडकर प्रतिमा से लेकर लहेरियासराय टावर तक मशाल जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार दोहरी नीति की तहत दरभंगा से एम्स को छीनना चाहती है इसलिए सिलसिलेवार ढंग से साजिश के तहत जनहित में होने वाले कार्यों में बाधा पहुंचा रही है, जन आकांक्षाओं को देखते हुए भाजपा के जनविरोधी मनसा के विरुद्ध महागठबंधन के नेता सड़क पर आंदोलन करते रहेंगी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मो० अली अशरफ फातमी ने कहा की दरभंगा में बनने वाली एम्स उत्तर बिहार के सबसे बड़ी आबादी के हित में है फिर भी भाजपा एम्स पर राजनीति कर रही हैं किसी कारणवश दरभंगा में एम्स नहीं बना तो इसका खामियाजा वर्षों तक भाजपा को भुगतनी पड़ेगी।
जदयू के जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार जी न्याय के साथ विकास कर रहे हैं लेकिन भाजपा ठीक उसके विपरीत कार्य करने में कृतिमान स्थापित कर रहे हैं, अगर एम्स के मुद्दे को छेड़छाड़ किया गया तो आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में भाजपा जनता के बीच जाने लायक नहीं बचेगी।
माले नेता बैजनाथ यादव ने कहा कि भाजपा जनता के मूड देखकर घबराई हुई, उनके नेता को लगता है कि आने वाले चुनाव में जनता नकार देगी इसलिए खिसियानी बिल्ली की तरह भाजपा नेता जन सरोकार डिगाना चाहती है।
मशाल जुलूस में राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो० गंगा प्रसाद यादव, राजद नेता प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव, राजद के महीला जिलाध्यक्ष यास्मिन खातुन, अमरेश यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, सीपीआई के नारायण जी झा, सीपीएम के श्याम भारती, हम के जिलाध्य मनोज सदा, ज्योति देवी सहीत हजारों लोगों ने भाग लिया।