#MNN@24X7 झांसी, देश को आजादी मिले 75 साल हो चुके हैं।इस समय देश अमृत काल में चल रहा है,लेकिन उत्तर प्रदेश में एक ऐसा गांव है,जहां आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है।आजादी के इतने साल बाद भी इस गांव के लोग अंधेरे में रहते हैं।गांव के लोगों ने कई पीढ़ियों से बिजली नहीं देखी है और इस वजह से उन्हें कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बड़ागांव ग्राम पंचायत के कोरियन पुरा मोहल्ला गांव में बिजली नहीं है।गांव में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग के मुताबिक उन्हें याद नहीं कि गांव में कभी बिजली आई हो।उनके पिता के जमाने में भी बिजली नहीं थी और आज भी नहीं है।
गांव के एक युवक ने बताया कि 8 साल पहले गांव में खंभे लगा दिए गए थे और तार बिछा दी गई थी,लेकिन बिजली का कनेक्शन आज भी नहीं पहुंचा है।एक महिला ने बताया कि बिजली न होने की वजह से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं।पानी भी नहीं मिलता है।एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनका गांव बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी दूर है।
बिजली और पानी जैसी सुविधाओं के लिए इस गांव के लोग लंबे समय से जद्दोजहद कर रहे हैं।गांव के लोगों ने एक पंचायत बुलाकर यह ऐलान किया है कि अगर गांव में बिजली नहीं पहुंची तो गांव के लोग आंदोलन करेंगे।
किसान नेता शिवनारायण परिहार ने कहा कि आजादी के अमृत काल में भी कोरियन मोहल्ला गांव के लोगों को अभावों के बीच जीवन जीना पड़ रहा है।अगर लोगों को बिजली नहीं मिली तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
(सौ स्वराज सवेरा)