मिथिला विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता के खिलाफ विश्वविद्यालय मुख्यालय पर होगा जोरदार प्रदर्शन:- आमीन हामजा।
#MNN@24X7 दरभंगा-13 जून, आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) जिला परिषद् की विस्तारित बैठक अजय भवन छात्रावास लालबाग में जिला अध्यक्ष शशिरंजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला सचिव शरद कुमार सिंह के प्रस्ताव पर मिथिला विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता के खिलाफ आंदोलन, 4 वर्षीय स्नातक कोर्स को खारिज करने,नई एजुकेशन पॉलिसी को वापस लेने, बेतहाशा फीस बृद्धि आदि को लेकर छात्रों को गोलबंद कर व्यापक आंदोलन की रणनीति बनाई गई। वही संगठन को सशक्त और मजबूत करने हेतु पूरे जून-जुलाई महीने में सघन सदस्यता अभियान चलाकर शाखा,अंचल, कॉलेज इकाइयों का गठन कर जुलाई के दूसरे सप्ताह में जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर शबीर अहमद बेग ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करना चाहती है। सरकार के नियत में दूर-दूर तक गरीब आम लोगों के बच्चे को शिक्षा देना नहीं है। शिक्षा को सरकार बाजार की वस्तु बना कर छोड़ दिया है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी लाकर सरकार ने भारत की विकसित शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। सरकार लगातार छात्र, शिक्षकों और कर्मचारियों पर अपने नीतिगत फैसले से हमला कर रही है। सरकार नौजवानों को सिर्फ सर्टिफिकेट देकर देश के अंदर बेरोजगारों की फौज तैयार कर दी है। यह बेरोजगारी एक बड़ा महामारी का रूप ले लिया है।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण जी का ने कहा कि संगठन सघन सदस्यता अभियान चलाकर आम छात्रों को गोलबंद कर छात्र हितों में आंदोलन करें। एआईएसएफ ही ऐसी संगठन है जो देश के अंदर शैक्षणिक अराजकता को समाप्त कर सार्वजनिक शिक्षा को बचा सकती है।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आमीन हामजा ने कहा कि संगठन छात्र हित में लगातार काम करते आ रही। वर्तमान समय में सरकार लगातार फीस में वृद्धि कर रही है। जहां 3 वर्ष के ग्रेजुएशन में पूरा छात्रों को ₹5000 भी खर्च नहीं होता था। वहीं 4 वर्ष के इस कोर्स में लगभग 25 से 30 हजार छात्रों के खर्च होंगे। समान परिवार के छात्र इस खर्च को वहन नहीं कर पाएंगे और वह उच्च शिक्षा से दूर हो जाएंगे। इसके खिलाफ संगठन पूरे प्रदेश में रणनीति बनाकर आंदोलन तेज की है। संगठन मिथिला विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता के खिलाफ भी सितंबर महीने में जोरदार आक्रोश प्रदर्शन करेगी। संगठन पूरे प्रदेश भर में नए सदस्यों को जोड़कर संगठन को सशक्त बना कर छात्र हितो में आंदोलन तेज कर रही है।
बैठक को प्रो० डाँ० महेश ठाकुर, मो० अरशद सिद्दीकी, नवनीत कुमार चौधरी, जितेंद्र कुमार, रवि रंजन प्रसाद रौशन, रवि सिंह, ओम प्रकाश, आकाश कुमार यादव, अखिलेश कुमार यादव, सोनू कुमार दास, अजय कुमार मंडल, सुरेंद्र कुमार, ध्रुव कुमार, सुमित कुमार, राहुल कुमार बैठा, रोशन कुमार पंडित आदि ने संबोधित किया। बैठक में सर्वसम्मति से जिला सम्मेलन हेतु 12 सदस्यीय संयोजन समिति का भी गठन किया है।