मूक्स एक विशाल खुला ऑनलाइन पाठ्यक्रम जो किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने हेतु एक मॉडल- डा चौरसिया।

मिथिला विश्वविद्यालय के ऑडियो- वीडियो मूक्स लैब का रिकॉर्डिंग यूनिट बहुत ही सरल एवं उच्च गुणवत्ता से युक्त- मुकुंद माधव

#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश से स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षकों के ऑडियो- वीडियो मूक्स लैब में चौथे दिन अर्थशास्त्र, इतिहास तथा मैथिली विभाग के शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया, सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो प्रभाषचन्द्र मिश्र, इतिहास विभागाध्यक्ष डा मो नैयर आजम, उपपरीक्षा नियंत्रक (शोध) डा ज्योति प्रभा, डा आमिर अली खान, डा अमिताभ कुमार, डा मनीष कुमार, मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो दमन कुमार झा, डा सुरेश पासवान, प्रमोद कुमार पासवान, डा शीला यादव, मो मसरूर आलम, इ मुकुंद माधव, इ राम भरत चौहान तथा मोहम्मद जहीरुद्दीन आदि उपस्थित थे।

स्वागत संबोधन में ऑडियो- वीडियो लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया ने ऑडियो- वीडियो व्याख्यान रिकॉर्ड कराने का उचित तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि लैब व्याख्यान प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोडक्शन तथा मिक्सिंग सेवाओं सहित विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मूक्स एक विशाल खुला ऑनलाइन पाठ्यक्रम है जो किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन शिक्षण- सामग्री उपलब्ध कराने हेतु एक मॉडल के रूप में कार्य करता है।

विश्वविद्यालय आईटी सेल के इ मुकुंद माधव ने लैब में व्याख्यान के ऑडियो- वीडियो मोड में रिकॉर्डिंग के तौर-तरीकों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय के एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर में स्थापित ऑडियो- वीडियो मूक्स लैब का रिकॉर्डिंग यूनिट बहुत ही सरल एवं उच्च गुणवत्ता से युक्त है। शिक्षा के डीजीटिलाइजेशन के दौर में यह लैब मील का पत्थर सिद्ध होगा। लैब में संग्रहित किए गए वैश्विक स्तरीय रिकॉर्डिंग व्याख्यान से सुदूर क्षेत्र के छात्र भी लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर प्रो दमन कुमार झा, डा सुरेश पासवान, डा नैयर आजम, मो मसरूर आलम तथा डा शीला यादव आदि द्वारा पूछे गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर तकनीकी सेल के सदस्यों ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन इ राम भरत चौहान ने किया।