नई शिक्षा नीति दलित-गरीब विरोधी, शिक्षा नीति के खिलाफ 17 को होगा राज भवन मार्च – सबीर।
आइसा जिला कमिटी की विस्तारित बैठक आयोजित।
#MNN@24X7 दरभंगा 20 जून, आइसा दरभंगा जिला कमिटी की विस्तारित बैठक सीएम लॉ कॉलेज कैम्पस में जिला अध्यक्ष प्रिंस राज की अद्यक्षता व जिला सचिव मयंक कुमार यादव की संचालन में आयोजित की गई। बैठक में नई शिक्षा नीति और fyup पर विस्तार से चर्चा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए आइसा के बिहार राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से शिक्षा का हाल बदहाल हो गया। नई शिक्षा 2020 लाकर शिक्षा को बर्बाद करने की साजिश रच दी है। आज पूरे बिहार के विवि हालात बहुत ही दयनीय है। शिक्षक कर्मचारी की घोर कमी है। आधारभूत संरचना दुरुस्त नही है। तब ऐसे समय मे बिहार के राज्यपाल दलित गरीबो को शिक्षा से वंचित करने के लिए FYUP को लागू कर दिए है। जो कि बेहद निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हस्तक्षेप सराहनीय है लेकिन बिहार विधान सभा से नई शिक्षा नीति के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि FYUP के खिलाफ 4-5 जुलाई को पूरे राज्य के जिला मुख्यालय विवि मुख्यालय में अनशन का कार्यक्रम किया जाएगा। और 17 जुलाई को राजभवन मार्च का आयोजन किया जाएगा।
वही बैठक को संबोधित करते हुए आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज व जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने कहा कि मिथिला विवि की हालात बहुत ही दयनीय है। विवि मुख्यालय में न पीने का पानी का उपाय है और न ही शौचालय का। विवि के पुर्व कुलपति व कुलसचिव द्वारा अवैध वसूली कर वाणिज्य के डीन की अवैध नियुक्ति किया गया है। लागातर हटाने की मांग हो रही है लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुआ है। सीएम लॉ कॉलेज को लेकर गलत एफिडिफिट दिया गया है। लेकिन आज तक वैसे लोगो पर करवाई नही हुई। इन सभी सवालों को 3-4 जुलाई को अनशन के माध्यम से उठाया जाएगा।
बैठक में राजू कर्ण, मिथिलेश कुमार यादव, सुभाष कुमार, किशुन कुमार, प्रमोद कुमार, कृष्णा कुमार, दीपक कुमार,जय नारायण कुमार, सहफत रहमानी, मोहम्मद हम्माद हाशमी, राहुल कुमार, ललन कुमार यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे।