#MNN@24X7 21 जून, बहेरी प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, अंचला अधिकारी के द्वारा वर्षों से बस से धनौली के महा दलितों को उजाड़ने की नोटिस देने पघारी गांव के बरसों से मालिकाना जमीन पर रह रहे परिवारों को जमीन से बेदखल करने एवं कोठरा गांव के महादलित परिवारों के पूर्वजों के नाम से खतियानी वाले जमीन से नव धनाठ सामंतों द्वारा बेदखल करने की साजिश के खिलाफ सीपीआईएम बहेरी प्रखंड कमेटी की ओर से धरना प्रदर्शन आयोजित की गई।
गोपाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम जिला कमेटी सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि बहेरी अंचलाधिकारी के द्वारा बरसों से बसे धनौली के महादलित परिवारों को उजाड़ने की नोटिस देने. पघारी गांव के बरसों से मालिकाना जमीन पर रह रहे परिवारों को जमीन से बेदखल करने एवं कोठड़ा गांव के महादलित परिवारों के पूर्वज के नाम से खतियांनी वाली जमीन से नव धनाठ सामंतो द्वारा बेदखल करने की साजिश हो रही है।बहेरी अंचला अधिकारी सामंतों के पक्ष में खड़े होकर गरीबों का घर उजारने में लगी हुई है। अफसरशाही के चक्की में पिस रही है सरकारी घोषणा गरीबों को पांच से 5 डिसमिल जमीन देने मैं आना कानी कर रही है। बहेरी अंचलाधिकारी सामंतो और जमींदार पूंजीपतियों के द्वारा लगातार बहेरी में दलित महादलितओं को भूमि से बेदखल करने जानलेवा हमले गरीब दलितों पर पुलिस का खौफ दिखाकर लगातार डराया जा रहा है बहेरी अंचलाधिकारी सामंतो जमींदार पूंजीपति वर्ग के लोगों से मोटी रकम लेकर गरीबों को उजाड़ने का नोटिस दे रही है बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए जब तक बहेरी प्रखंड के धनौली पघारी कोठरा के दलितों को सुरक्षा और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने तक उजारने पर रोक लगाई जाए और दलित महादलितओं को सुरक्षा दिया जाए जब तक इन तमाम मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तब तक यहां आंदोलन जारी रहेगा।
सीपीआईएम अंचल सचिव शिवनंदन यादव ने कहा कि पघारी गांव के बैजनाथ दास श्रीकांत दास मलिकाना जमीन पर 45 वर्षों से बसे हुए मालिक द्वारा महावीर दास को जमीन पर बसाया गया था और उन्हें आवास बनाने में कोई दिक्कत नहीं है मगर पाटीदारों सामंतो द्वारा आवास बनाने रोका गया और धमकी दिया जा रहा है लेकिन अंचलाधिकारी को सूचना के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और सामंतों के पक्ष में बहरी पुलिस के द्वारा उस पर रोक लगाया गया और बैजनाथ दास को बहेरी थाना पकड़ के लाती है और मोटी रकम लेकर उसे कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी देती है अंचलाधिकारी और बहेरी थाना के मिलीभगत से सामंतो का मनोबल बहेरी के अंदर तेजी से बढ़ रहा है इसको सीपीआईएम कभी बर्दाश्त नहीं करेगी बहेरी के अंदर जब तक गरीब दलित भूमिहीनों को सामंती हमले नहीं रुकती हैं तो हमारा आंदोलन तेज और तीखा होगा।
सभा को रामजतन राम रामनंदन यादव बचीया देवी हीरा देवी रूणा देवी बैजनाथ दास राम विनय राम चंद्रकला देवी राम बालक राम लालो देवी आदि ने संबोधित किया।