#MNN@24X7 दरभंगा, राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर, दरभंगा से सम्बद्ध इकाई राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कामेश्वर नगर, दरभंगा में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को चिकित्सालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयुष मंत्रालय, भारत सरकार तथा राज्य आयुष समिति,बिहार,पटना के निर्देशानुसार प्रातः 6 बजे से 6ः45 तक काॅमन प्रोटोकाॅल के अनुरूप डा0 दिनेश राम तथा योग शिक्षक निक्की तिवारी द्वारा कराया गया।
प्रातः 7 बजे से योगनिद्रा का अभ्यास आचार्य निखिल, योग प्रदर्शन सर्बजीत कुमार एवं डी0ए0भी0 पब्लिक स्कूल, दरभंगा के छात्रों, षटकर्म प्रदर्शन रौशन उपाध्याय, चिकित्सा शिविर, मधुमेह रोग की निःशुल्क जाँच चिकित्सालय के विभिन्न चिकित्सकों के द्वारा किया गया। पुष्य नक्षत्र में दिये जाने वाले स्वर्ण प्राशन का खुराक 150 बच्चों ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर आये हुये अतिथियों डा0 अनिल कुमार, सिविल सर्जन, दरभंगा, श्री अशोक कुमार ठाकुर, संस्थान भूमिदाता, अंजुम आरा, महापौर, दरभंगा, श्रीमती स्निग्धा स्नेहा, प्राचार्य, डी0ए0भी0 पब्लिक स्कूल, दरभंगा, डा0 संजय कुमार झा, प्राचार्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दरभंगा, डा0 मधुसूदन द्विवेदी, पूर्व प्राचार्य, एम0आर0आई आॅफ आई0एम0एस0, दरभंगा, वैद्य राजेश्वर दूबे, सह प्राध्यापक, एम0आर0आई आॅफ आई0एम0एस0, दरभंगा, डा0 एम0के0 शुक्ला, सहायक प्राध्यापक, बालरोग विभाग, डी0एम0सी0एच0, दरभंगा, डा0 गुंजन शुक्ला, सहायक प्राध्यापक, स्त्री एवं प्रसूति विभाग, डी0एम0सी0एच0, दरभंगा के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा मानवता के लिए योग विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई।
इस अवसर पर संस्थान के चिकित्सकों एवं शिक्षकों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। प्रभारी प्राचार्य डा0 शम्भु शरण के द्वारा आये हुये अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शाल और पाग से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी डा0 भानु प्रताप राय, वैद्य राजेश्वर दूबे, डा0 चन्द्रभूषण सिंह, डा0 मनीष कुमार आलोक, डा0 वीजेन्द्र कुमार, डा0 आमोद कुमार, डा0 मुकेश कुमार, डा0 दिनेश राम, डा0 ओम प्रकाश द्विवेदी, डा0 अनमोला कुमारी, डा0 कुमार लक्ष्मी नारायण, डा0 कपिलेश्वर साहु के द्वारा मानवता के लिए योग विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
योगाभ्यास एवं चिकित्सा शिविर में लगभग 350 लाभार्थी सम्मिलित हुये। इसमें प्रश्नोत्तरी (क्वीज प्रतियोगिता) में बाहर से आये हुये अतिथियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये। प्रथम पुरस्कार दीपक कुमार, द्वितीय पुरस्कार डा0 कुणाल, तृतीय पुरस्कार मनोज कुमार प्राप्त किये। पुरस्कार का वितरण एवं उत्साह वर्धन मंचासीन अतिथियों के द्वारा किया गया। लोक कला मंच, दरभंगा, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तुति संध्या में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।