#MNN@24X7 दरभंगा, 22 जून, स्थापना उप समाहर्त्ता, दरभंगा द्वारा सूचना निर्गत करते हुए कहा कि जिला स्तर पर निर्मित कार्यपालक सहायक के पैनल मं प्रतिक्षारत अभ्यर्थी एवं विभिन्न कार्यालयों से नियोजनमुक्त/वापस किये गये कार्यपालक सहायकों के दक्षता परीक्षा के आयोजन से लेकर परीक्षा परिणाम तक का समय सारणी (निर्धारित तिथि सहित), चयन प्रक्रिया (MCQ परीक्षा एवं टंकण (हिन्दी तथा अग्रेंजी) जाँच, पैनल निर्माण से संबंधित विस्तृत सूचना एवं परीक्षा का कार्यक्रम जिला के वेबसाइट https://darbhanga.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने कहा कि MCQ और टाइपिंग परीक्षा के लिए सूचना BPSM द्वारा प्रकाशित की जाएगी। वहीं 26 जून 2023 से एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रारम्भ हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि 05 जुलाई को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात 08 जुलाई को आपत्ति लाइव तिथि/आपत्ति आमंत्रण किया जाएगा, जबकि 10 जुलाई को आपत्ति की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को आपत्ति निवारण की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। 01 अगस्त को आपत्ति पर अनुमोदन किया जाएगा तथा 10 अगस्त 2023 को परिणाम का प्रकाशन (अस्थायी) किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चयन की प्रक्रिया में MCQ आयोजित की जाएगी, जो 1 घंटे की होगी, MCQ परीक्षा के पश्चात पाँच मिनट के अंतराल के बाद टाईपिंग की दक्षता परीक्षा उसी दिन आयोजित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों के टाईपिंग की दक्षता परीक्षा कम्प्यूटर पर ली जाएगी। प्रत्येक टाईपिंग परीक्षा 10 मिनट की होगी तथा दोनों टेस्ट के बीच पाँच मिनट का अन्तराल होगा।
उन्होंने बताया कि दक्षता का स्तर अंग्रेजी में न्यूनतम 25 WPM (Correct Words) या हिन्दी में न्यूनतम 20 WPM (Correct Words) होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दी टाईपिंग टेस्ट मंगल फौन्ट (Mangal Font) तथा रेमिंगटन गेल ( Remington – Gail) की-बोर्ड (Key-Board Layout) पर ली जाएगी। परीक्षा में नेगेटिव अंक का प्रावधान नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर एवं पुर्णिया जिलों में किया जाएगा।