पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर कल आयोजित हुए विपक्षी एकता की बैठक को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा फोटो सेशन करार दिए जाने पर राजद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक की शानदार सफलता से भाजपा घबरा गयी है। अब केन्द्र सरकार की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गयी है।
उन्होंने कहा कि आज देश में 2 गठबंधन हैं, एक महात्मा गांधी को मानता है और दूसरा गोडसे को, इसलिए यह 2 अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है। हम लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए मिल रहे हैं। विपक्ष इस देश को एक विकल्प दे सकता है। इसलिए ये महत्वपूर्ण है कि विपक्षी एकता विचारधाराओं और मूल्यों पर आधारित है ।विपक्षी विचारधारा के आधार पर एकजुट है , यूपीए 3 निश्चित रूप से बन सकता है। उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की बड़ी हार का दावा किया। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों की एकता बीजेपी पर भारी पड़ेगी। राजद विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रही है। इतिहास पर, संस्थान पर बीजेपी आक्रमण कर रही है। ये विचारधारा की लड़ाई है। हमने निर्णय लिया है कि हम एकसाथ काम करेंगे। हम अपनी विचारधारा, लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा करेंगे तथा अगामी लोकसभा चुनाव 2024 में नफरत की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार को केन्द्र की सत्ता से उखाड़ फेकेंगे l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम , राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला राजद सचिव राकेश कुमार यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , राजद नेता राकेश पांडेय , मन्नू पासवान , प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , रवि आनंद , राकेश कुशवाहा , ज्योतिष महतो , रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , सैयद शाहनवाज हसीब, सुरेश राय, अरविन्द राय, अशोक साह, मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू , जयलाल राय, सैयद फैसल आलम मन्नू, विमल पासवान आदि मौजूद थे l