चयनित छात्र- छात्राएं आगामी 3 से 6 जुलाई तक तथा प्रतीक्षा सूची के छात्र 8 से 10 जुलाई के बीच ले सकेंगे नामांकन।
#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विभिन्न महाविद्यालयों में 4 वर्षीय सीबीसीएस आधारित स्नातक प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2023- 27 में नामांकन हेतु चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। चयनित छात्र- छात्राओं का नामांकन 3 से 6 जुलाई, 2023 तक तथा प्रतीक्षा सूची से आगामी 8 से 10 जुलाई, 2023 के बीच नामांकन लिया जाएगा। चयन सूची से नामांकन के उपरांत रिक्त सीटों को विषयवार एवं कोटिवार विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर 7 जुलाई, 2023 को अपलोड कर दिया जाएगा।
प्रतीक्षा सूची में अंकित छात्र- छात्राएं वेबसाइट से प्रतीक्षा सूची डाउनलोड कर चयनित महाविद्यालय में अपने कोटि के रिक्त सीटों के विरुद्ध नामांकन ले सकेंगे। छात्र- छात्राएं अपना एप्लीकेशन आईडी एवं पासवर्ड से लॉग-इन कर अपना चयन पत्र एवं प्रतीक्षा सूची पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुए छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो विजय कुमार यादव ने बताया कि कुल आवेदित 1,84,483 छात्र- छात्राओं में से 1,34,154 छात्र- छात्राओं का चयन 4 वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2023- 27 के लिए कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन हेतु किया गया है।
उन्होंने बताया कि एडमिशन अपडेशन के उपरांत नामांकित छात्रों को स्वत: विश्वविद्यालय क्रमांक जारी हो जाएगा जो पंजीयन संख्या एवं विश्वविद्यालय स्तरीय अगले सभी परीक्षाओं का क्रमांक भी होगा। विश्वविद्यालय के इतिहास में इस तरह की योजना पहली बार लागू की गई है, जिससे छात्रों को होने वाली अनेक कठिनाइयों से निजात मिलेगा। राज्यपाल सचिवालय, राजभवन, पटना से प्राप्त 4 वर्षीय सीबीसीएस स्नातक नामांकन शुल्क विवरणी भी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर महाविद्यालयों को भी भेज दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि इतनी अधिक संख्या में छात्रों का चयन एवं प्रतीक्षा सूची नामांकन हेतु ससमय जारी हो पाया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा तथा कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित ने छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो विजय कुमार यादव एवं उनके कार्यालय के सभी कर्मियों को इस कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु बधाई एवं धन्यवाद देते हुए नामांकन हेतु चयनित छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।