बीएड एवं सीटेट या एसटेट पास युवाओं के लिए सी एम कॉलेज में 3 जुलाई से चलेगा निःशुल्क बीपीएससी- शिक्षक कोचिंग।
60 अल्पसंख्यक के साथ ही 15 बहुसंख्यक छात्र- छात्राओं को भी दिया जाएगा बिहार में शिक्षक बनने हेतु विशेष निःशुल्क कोचिंग।
#MNN@24X7 दरभंगा, अल्पसंख्यक वर्ग के बीएड एवं सीटेट या एसटेट पास छात्र- छात्राओं के लिए विशेष कोचिंग का एक सुनहरा अवसर सी एम कॉलेज, दरभंगा के द्वारा दिया जा रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना तथा नोडल एजेंसी- मौलाना मजहरूल हक अरबी- फारसी विश्वविद्यालय, पटना के सौजन्य से सी एम कॉलेज, दरभंगा में बीपीएससी, पटना द्वारा बिहार राज्य के स्कूलों में राज्य स्तरीय जांच परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की बहाली की जाने वाली है, जिस हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा 20 अगस्त, 2023 को संभावित है। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने बीपीएससी में इस शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनके लिए निःशुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग सेन्टर द्वारा विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई है। ज्ञातव्य है कि मिथिलांचल में एकमात्र सी एम कॉलेज को ही इस कोचिंग का केन्द्र बनाया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए 110 अल्पसंख्यक वर्ग के इच्छुक छात्र- छात्राओं के साथ ही बहुसंख्यक वर्ग के छात्र- छात्राओं ने भी आज सेन्टर द्वारा सी एम कॉलेज में आयोजित जांच परीक्षा में भाग लिया ।
सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य सह निःशुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग सेन्टर के निदेशक प्रो मुश्ताक अहमद ने कहा कि शिक्षक युवाओं के भविष्य निर्माता तथा समाज के लिए प्रकाश स्तंभ होते हैं, जिनके द्वारा समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में अन्य राज्यों के छात्रों के भाग लेने के कारण बिहार में शिक्षक बनने की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए ही सी एम कॉलेज में संचालित अल्पसंख्यक निःशुल्क कोचिंग सेन्टर ने योग्य छात्रों के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की है। इस विशेष व्यवस्था से मिथिलांचल के छात्र- छात्राओं को शिक्षक बनने का मार्ग सुगम होगा।
उन्होंने बताया कि कोचिंग में शामिल होने के लिए आज की जांच परीक्षा में 110 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से सफल होने वाले 60 अल्पसंख्यक वर्ग के एवं 15 गैर अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र- छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग की विशेष सुविधा दी जाएगी। यह निःशुल्क विशेष कोचिंग कल 3 जुलाई, 2023 से ही सी एम कॉलेज में प्रारंभ होगी। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जांच परीक्षा कार्य में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को धन्यवाद दिया।