लनामिवि दरभंगा:- आज दिनांक 9 मार्च 2022 दिन बुधवार को विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दूसरे दिन पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो० दिव्या रानी हंसदा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ० दिव्या रानी हंसदा ने कही कि विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मना रहा है। जिसके दूसरे दिन आज पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि हमारी छात्राएं व शोधार्थी पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग में दक्ष व निपुण हो। मेरा सदैव से मकसद रहा है कि मिथिला विश्वविद्यालय की छात्राएं सदैव ऊंची उड़ान भरें। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये गृह विज्ञान विभाग निरंतर रोजगारपरक प्रशिक्षण देता है। जिसके लिये समय दर समय कार्यक्रम आयोजित करता है। बीते महीने बेटियों को प्राकृतिक गुलाल बनाने की विशेष प्रशिक्षण दी गई। जिसका होली से पहले विभाग में बिक्री के लिये स्टॉल भी लगाया जाएगा। आने वाले दिनों में भी आप सबों को कई प्रशिक्षण दी जायेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन आप सबों के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है।
पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम के निर्णायक मंडली के रूप में अर्थशास्त्र की शिक्षिका डॉ० शीला यादव व संस्कृत की शिक्षिका डॉ० ममता स्नेही उपस्थित थी। जिन्होंने पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जिसमें प्रथम स्थान, शोधार्थी शशिकला को, द्वितीय स्थान, शोधार्थी ममता कुमारी को और तृतीय स्थान, संयुक्त रूप से शोधार्थी शारदा कुमारी व ज्योति कुमारी को मिला।
स्लोगन राइटिंग कार्यक्रम के निर्णायक मंडली के रूप में समाजशास्त्र की शिक्षिका डॉ० सारिका पांडे व लक्ष्मी कुमारी उपस्थित थी। जिन्होंने स्लोगन राइटिंग कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जिसमें प्रथम स्थान, शोधार्थी वंदना कुमारी को, द्वितीय स्थान, संयुक्त रूप से शोधार्थी शशिकला व ममता कुमारी को और तृतीय स्थान, संयुक्त रूप से शोधार्थी ज्योति कुमारी व शारदा कुमारी को मिला।
इस दौरान विभागीय शिक्षिका डॉ० अपराजिता कुमारी व डॉ० प्रगति समेत शिक्षकेत्तर कर्मी नवीन कुमार सिंह, श्रीमती चिंता देवी व मो० अजहरुद्दीन समेत विभाग की छात्र-छात्राएं व शोधार्थी ममता कुमारी, सोनी कुमारी सिंह, कुमारी शबनम, शशिकला, बंदना कुमारी, शारदा कुमारी व ज्योति कुमारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।
09 Mar 2022