#MNN@24X7 4 जुलाई, दरभंगा, दलित शोषण मुक्ति मंच (डी.एस.एम.एम.) दरभंगा जिला कमेटी की बैठक गुदरी स्थित अंबेडकर भवन में दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला अध्यक्ष रामप्रीत राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में दलित शोषण मुक्ति मंच दरभंगा जिला कमेटी का 9 अगस्त को जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
सम्मेलन का उद्घाटन दलित शोषण मुक्ति मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सुभाषिनी अली करेगी। उससे पूर्व सभी प्रखंडों में सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया बहादुरपुर प्रखंड का सम्मेलन 8 जुलाई 2023 को भैरोपट्टी में, बहेरी 9 जुलाई 2023 को, हनुमान नगर 16 जुलाई 2023, जाले 10 जुलाई 2023, हायाघाट 14 जुलाई 2023, बेनीपुर 15 जुलाई 2023, कुशेश्वरस्थान 3 अगस्त 2023 को, सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
13 जुलाई 2023 को दलितों के विभिन्न मुद्दों को लेकर दरभंगा समाहर्ता के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने एवं 15 जुलाई को जिला समाहर्ता के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य महासचिव श्याम भारती ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तब से दलितों पर अत्याचार में वृद्धि हुई है। 9 सालों मैं केंद्र की भाजपा सरकार ने दलितों के अधिकारों में कटौती की है। सरकार आरक्षण को समाप्त कर रही है, रिक्त पदों पर दलितों की बहाली नहीं हो रही है। शोषण जुल्म अत्याचार के खिलाफ लगातार दलित शोषण मुक्ति मंच आंदोलन के माध्यम से दलित अधिकारों के लिए आंदोलन करती रही है।
बैठक में राज्य कमेटी सदस्य राम सागर पासवान, जिला सचिव नीरज कुमार, हरिशंकर राम, गणेश महतो, बैजनाथ पासवान, रामजतन राम, बैजनाथ दास आदि सामिल थे।