#MNN@24X7 दरभंगा, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में नामांकन के लिए दिनांक 26.06.2023 को आयोजित सीईटी-आईएनटी-बीएड-2023 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिनांक 05.07.2023 (बुधवार) को कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्वाह्ण 11:00 बजे आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetintbed-lnmu.in) पर घोषित किया।

परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी वेबसाइट पर रौल नंबर एवं जन्म तिथि उपयुक्त स्थान पर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 4783 अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गये थे। इनमें से 3525 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 1847 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस प्रकार परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में 52.39 प्रतिशत को सफलता मिली है। सफल हुए अभ्यर्थियों में 995 महिला व 852 पुरूष शामिल हैं, जिसकी प्रतिशतता क्रमश: 51:18 तथा 53:88 है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रातप सिंह ने सीईटी-आइएनटी-बीएड-2023 की प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को सीईटी-आइएनटी-बीएड-2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित करने के लिए मैं पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से राज्यपाल-सह-कुलाधिपति महोदय को आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही सीईटी-आइएनटी-बीएड के नोडल पदाधिकारी एवं उनकी टीम को बधाई देना चाहता हूं, जो शूचितापूर्ण तरीके से परीक्षा का आयोजन और निर्धारित समय में परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिये हैं। अब उत्तीर्ण अभ्यर्थी समय से ऑनलाइन पंजीयन कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित ने कहा कि सत्र संचालित समयानुसार हो इसलिए परीक्षा का आयोजन कर जल्द परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने के लिए पूरी टीम दिन-रात एक कर मेहनत की, जिसका परिणाम है कि इतना जल्द परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। पंजीयन, काउंसिलिंग और नामांकन की प्रक्रिया भी ससमय पूरी की जायेगी।

सीईटी-आइएनटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति महोदय के कुशल नेतृत्व के कारण ही परीक्षा का प्रबंधन और समय से परीक्षा परिणाम घोषित करने का कार्य सफल हो पाया। प्रो. सिंह ने परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में उर्तीर्ण अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 06.07.20203 से शुरू कर दी जायेगी, जो 15.07.2023 तक चलेगी। उत्तीर्ण अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे।

सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पंजीयन करना अनिवार्य है। पंजीयन के लिए शुल्क इस प्रकार है- एससी/एसटी के लिए 500 रुपये, इबीसी, बीसी, इडब्ल्यूएस, महिला, दिव्यांग के लिए 750 रुपये एवं अनारक्षित – 1000 रुपये। उन्होंने कहा कि चार महाविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इन चार महाविद्यालयों में कुल चार सौ (400) सीट नामांकन के लिए उपलब्ध है। सभी महाविद्यालयों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। महाविद्यालय का आवंटन मेधा के आधार पर होगा।

प्रो. सिंह ने बताया कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित जुबली हॉल में प्रथम चरण की ऑफलाइन काउंसिलिंग दिनांक 18.07.2023 से 21.07.2023 तक होगी। ऑफलाइन काउंसिलिंग में पेपर सत्यापन और नामांकन संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी की जायेगी। किसी प्रकार की जानकारी हेतु अभ्यर्थी तत्काल नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और ईमेल आइडी helpdeskcetintbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर दो वर्षीय बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता, विकास पदाधिकारी प्रो. सुरेंद्र कुमार, कुलपति के निजी सचिव सैयद मो. जमाल अशरफ एवं अन्य उपस्थित थे।

ज्ञातव्य हो कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स पूरे सूबे में सिर्फ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर अन्तर्गत बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, मुजफ्फरपुर; बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली एवं माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी कुल मिलाकर चार महाविद्यालय हैं और प्रत्येक में 100-100 सीटों पर नामांकन होना है।
————————-
सीईटी-आईएनटी-बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए टॉप 10 अभ्यर्थी :-
क्रम संख्या रौल नंबर नाम पूर्णांक प्राप्तांक
1. 3010100061 जय आनंद 120 94
2. 3020200092 आस्था सिंह 120 88
3. 3020200155 राजन कुमार 120 86
4. 3020100637 शाहीन परवीन 120 85
5. 3020200095 प्रुरुषोत्तम 120 83
6. 3020100889 आशीष कुमार गुप्ता 120 82
7. 3020200276 श्रेयषी कुमारी 120 82
8. 3010100366 हिमांशी 120 82
9. 3020100317 अदिती कुमारी 120 81
10. 3020101145 हर्ष सिन्हा 120 80

में जय आनंद, निर्मली, जिला- सुपौल, बिहार (रौल नंबर – 3010100061 ) ने 94 अंक प्राप्तकर प्रथम स्थान पर रहे। मोबाइल नंबर : 8541833707
छात्राओं में आस्था सिंह, गर्दनीबाग, जिला- पटना, बिहार (रौल नंबर – 3020200092 ) ने 88 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहीं। मोबाइल नंबर – 8210958435।