दोषियों पर तो कार्यवाही और जल्दी मिले मुआवजा:- पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पहली बार पहुंचे हवाई जहाज से दरभंगा उनकी स्वागत को पहुंचे जिला अध्यक्ष डॉ० मुन्ना एवं सैकड़ों कार्यकर्ता. दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे घटनास्थल पर जहां डीएमसीएच के छात्रों द्वारा दुकानें जला कर भस्म कर दी गई है, खान मोटर ट्रेनिंग सेंटर के दो गाड़ी एवं कई मोटरसाइकिल को जलाकर राख बना दी गई है,सारे लड़के नशे में धुत रहते हैं हॉस्टल इंचार्ज एवं हॉस्टल सुपरीटेंडेंट का इन छात्रों पर कोई लगाम नहीं होता है, अपने सीनियर ओं का कोई इज्जत नहीं करते, डीएमसीएच में पढ़ने वाले छात्रों की आज तक किसी भी लोकल दुकानदार से सिंघाड़ा और चार्ट बेचने वाले से यहां तक कि रिक्शा वालों से भी इनकी नहीं बनती क्यों क्या वजह है सीधे तौर पर उनको लगता है कि डॉक्टर्स एसोसिएशन का हमारे ऊपर हाथ है मैं जो चाहूं करूं मेरा कोई कुछ करने वाला नहीं,
पूर्व में आप देखें अल्लपट्टी हो,बेतां हो,काली मंदिर हो या नाका नंबर 6 की घटना हो यह लोग हमेशा उदंड और आगजनी एवं हत्या करने पर उतारू हो जाते हैं,
अगर इन छात्रों को अविलंब गिरफ्तार कर सजा नहीं दी गई तो फिर प्रशासन इसके जिम्मेदार होगा,
डीएमसीएच के हॉस्टल से शराब माफिया फल-फूल रहे हैं शराब का बड़ा खेप पकड़ाया मगर क्या हुआ बेचारे एक पुलिस वाले का को निलंबित कर दिया गया, मगर शराब माफिया एक भी नहीं पकड़ सके हैं,
७. जिनकी दुकानें जली है बिहार सरकार उनको 50-50 लाख रुपया आपदा राशि अबिलंभ प्रदान की जाए एवं जिनकी गाड़ियां जली है उनको नए गाड़ी का मुआवजा दिया जाए, मैं इसके लिए नगर विकास मंत्रालय से भी बात करूंगा मेरी बात डीएम महोदय से भी हुई है उन्होंने आश्वासन दिया है क्या जले हुए दुकानों का और गाड़ियों का आंकलन कर मुआवजा दे दिया जाएगा और नशे में धुत डीएमसीएच के आगजनी में संलिप्त छात्रों को स्पीडी ट्रायल चलाकर जेल भेजा जाए, डीएमसीएच के अंदर अभी भी दारू का बड़ा खेप रखा हुआ है मगर प्रशासन छापा मारने में डरती है,
वहीं दूसरी ओर अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ग्रेसिया होटल दिल्ली मोड़ में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक ने ने अपना समर्थन दरभंगा से कांग्रेस के एमएलसी उम्मीदवार इम्तियाज नूरानी को पूरा समर्थन देगी इस प्रेस वार्ता में चुनमुन यादव चंद्रकांत सिंह, डॉ० वीरेंद्र पासवान,विशंभर यादव,मोहन यादव,रौशन झा,दस्तगीर अंसारी,दीपक झा, पुतुल बिहारी,दीपक स्टार, कुणाल पांडे,भैरव यादव,कासिफ इकबाल, मो० दिलशाद, विभा देवी, फकीरा पासवान आदि कार्यकर्ताओं से कहा कि कृषि किसी भी परिस्थिति में कांग्रेसका पर कांग्रेसी प्रत्याशी का समर्थन तन मन धन से करेंगे और इनकी जीत को हर हाल में सुनिश्चित करें।