आज दिनांक 14.03.2022 को डीलर संघ का बैठक जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता मे किया गया जिसमे दिनांक 21.03.2022 को पटना गर्दनी बाग धरनास्थल पर राज्य स्तरीय महा धरना में भाग लेने के लिए दरभंगा जिला के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष एवम सचिव के द्वारा एक स्वर में निर्णय लिया गया कि सभी विक्रेता पटना चलेंगे। उसके बाद होली मिलन समारोह मनाया गया
बिनोदानंद झा, फूल बाबू, शुशील कुमार झा, भबेस कुमार,अंजनी कुमार, सुधीर राय, पुपुण प्रसाद, दिवाकर महतो, पुण्या नन्द चौधरी, मोo नन्हे, संतोष कुमार मिश्र, फतुरी राम , अशोक झा, विजय पासवान एवम अन्य