सरकारी शिक्षकों से विभाग में कार्य नहीं कराने, निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड लगाने, शिकायतों उपरांत 15 दिन के अंदर निष्पादन करने, पंचायतों में सभी कर्मियों का उपस्थिति सुनिश्चित करने योजना का प्राक्कलन एवं MB स्थल पर तैयार करें प्रखंड प्रसाशन अन्यथा पार्टी आंदोलन करेगी ।-भूषण सिंह।
#MNN@24X7 जयनगर, नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरूण कुमार को भाकपा-माले जयनगर के द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र समर्पित किया गया।
समर्पित 11 सूत्री मांग पत्र में प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि प्रखंड एवं पंचायत से संचालित होने वाली विभिन्न प्रकार के निर्माण योजना प्रसाशन के लापरवाही और जनविरोधी नीतियों के कारण निर्माण स्थलों पर योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया जाता है जिसके कारण आम लोगों को कार्य करने वाले विभागों का जानकारी नहीं मिल पाता है। तो दुसरी ओर निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड लगाने हेतु सरकार के द्वारा तीन हजार रुपया दिया जाता है जो सुनियोजित अनियमितता एवं बोर्ड घोटाला है और सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य करने पर रोक लगाया गया है लेकिन सभी नियमों को दरकिनार कर कुछ कर्त्तव्यहिन शिक्षकों से अधिकारियों के द्वारा गैर शैक्षणिक कार्य करवाने का काम करते हैं। तथा पंचायतों में आरटीपीएस केंद्र बंद है और किसानों के बिच खाद-बिज कि समस्या लगातार बढ़ रहा है, जिसका भाकपा माले तीब्र निंदा करते हुए नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से निम्नलिखित मांग करते हैं। कार्यालय में सभी कर्मचारियों का निर्धारित समय से निर्धारित समय तक उपस्थिति सुनिश्चित करने, प्रखंड एवं ग्राम पंचायत से संचालित सभी प्रकार के निर्माण योजनाएं स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड पर योजनाका नाम , लागत राशि, अभिकर्ता का नाम ,विभाग का नाम सहित योजनाएं से सभी संबंधित पदाधिकारियों का मोबाईल नम्बर के साथ बोर्ड लगाने, सभी प्रकार के निर्माण योजना स्थलों पर जाकर प्राक्कलन बनाने और मापी पुस्तिका स्थल पर जा कर तैयार किया जाय एवं निर्माण स्थल पर जेई/ तकनीकी सहायक का उपस्थिथि सुनिश्चित करने, आवास योजना सहित विभिन्न प्रकार के प्रखंड से संचालित जन हितेषी योजनाएं के नाम पर आम जनता से, सरकारी व गैर सरकारी व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे आर्थिक दोहन पर रोक लगाने हेतु प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक निगरानी कमिटी की गठन करने, सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कृषि मित्र, विकास मित्र, आवास सहायक एवं अन्य कर्मियों का नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, आम जनता के द्वारा किसी प्रकार के शिकायत पत्र देने पर 15 दिन के अंदर निष्पादन कर शिकायत पत्र पर की गई कार्रवाई से संबंधित आवेदक को लिखित जानकारी उपलब्ध कराने, प्रखंड कार्यालय में लाखों रुपया से निर्मित शौचालय को आम जनता के लिए खोलने, प्रखंड-अंचल में आने वाले आम लोगों को संबंधित कर्मचारियों से कार्य के लिए इंतजार करने हेतु महिला, वृद्ध को
बैठने के लिए पूर्व की तरह दोनों कार्यालय के बिच 25 कुर्सी तथा पिने का शुद्ध जल का व्यवस्था करने,जयनगर प्रखंड के अंतर्गत सभी विद्यालयों में छात्र व शिक्षकों की उपस्थिति की करने,और विभिन्न कार्यालयों में शिक्षक के गरिमा को धूमिल कर विभिन्न कार्यलयों में कार्य करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने,किसानों को खाद-बिज बिना परेशानी की उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने, सभी पंचायतों में बंद पड़े लोक सेवा अधिकार केन्द्रों RTPS को चालू करें और लापरवाही वरतने वाले कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांगें है शामिल।