दरभंगा।14.03.2022 को प्रातः 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक बच्चो के बेहतर स्वास्थ्य तथा कुपोषण से निजात एवं संक्रामक रोगों से बचाव हेतु स्वर्ण प्राशन की खुराक पूर्णतः निशुल्क रूप से तथा पंजीकृत बच्चों को दिया गया । जिसमें सैकड़ो के संख्या में अभिभावको ने बच्चों का पंजीयन कराकर 6 माह से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलायी गयी।
ज्ञातव्य है कि स्वर्ण प्राशन की खुराक प्रत्येक माह के पुष्य नक्षत्र के दिन ही दवा देने का प्रावधान है। इसके नियमित प्रयोग से बच्चों के शरिरिक एवं मानसीक बल में वृद्वि होती है। पाचन शक्ति में वृद्वि होती है। बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों यानी सर्दी खासी एवं बुखार पेशाव पैखाना एवं रक्त का शुध्दिकाण होता है। कमजोरी दुर होती है । भुख में वृद्वि होती है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो0 डा0 दिनेश्वर प्रसाद के निर्देशन में दवा पिलाकर प्रारंभ हुआ तथा इसके साथ ही कालेज के समस्त चिकित्सकगण एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
चिकित्सालय के साथ.साथ आज राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान मोहनपुर दरभंगा में भी स्वर्णप्रशन की तिसरी खुराक पिलाई गई।
ज्ञात्वय है कि प्रत्येक माह के पुष्य नक्षत्र में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वर्ण प्राशन खुराक पिलाया जाता है।जिसमे आज तरीबन 214 बच्चो को स्वर्ण प्राशन की खुराक पिलाया गया तथा जांचकर औषधि एवं परामर्श दिया गया । उक्त शिविर प्रो0 डा0 दिनेश्वर प्रसाद प्राचार्य के देख रेख में सम्पन हुआ।
आगामी स्वर्ण प्राशन की खुराक पुष्य नक्षत्र में दिनांक 10-04-2022 को प्रातः 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक स्वर्ण प्राशन की खुराक पूर्णतः निशुल्क रूप से तथा पंजीकृत बच्चों को दिया जायेगा। नये बच्चो के साथ.साथ पुनः पुराने बच्चो को पंजीयन कराना होगा। पिलाये गये बच्चों को भी 04-04-2022 से बच्चो को पंजीयन कराना होगा। पहले आवो पहले पावो के आधार पर बच्चो को खुराक दिया जायेगा।