खेती और किसानी पर काॅरपोरेट के कब्जे की नीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे किसान-फूलबाबू सिंह
उजियारपुर 16 अगस्त, सन्युक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा उजियार पुर ने जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार के नेतृत्व में अन्गार घाट चौक से थाना चौक तक आजादी मार्च निकाला। आन्दोलनकारी संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ, किसान बचाओ, नफरत और हिंसा की राजनीति नहीं चलेगी, साम्प्रदायिक-धार्मिक उन्माद एवं उत्पात बन्द करो आदि नारे लगा रहे थे।
अन्गार घाट चौक पर समीम मन्सूरी की अध्यक्षता जन सभा हुई जिसे सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में जिसकी को कोई भूमिका नहीं थी वह अमॄत महोत्सव के नाम देश नफरत और हिंसा की राजनीति की आर में सम्विधान और लोकतंत्र को खत्म कर मनुस्मृति लागू लागू करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में बने हुए कानून को खत्म कर लोकतंत्र विरोधी कानून बना कर देश में केन्द्रीय सरकार तानाशाही थोपने चाह रही है।
जन सभा को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि केन्द्रीय सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के धोषनाओ के विपरीत पून्जीपतियो, कारपोरेट के आय को ही दुगुनी-तीनगुनी करने में लगी हुई है और किसानों की जमीन को काॅरपोरेट के हवाले करने के आमादा है।
सभा को माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, किसान महासभा प्रखंड सचिव दिलीप कुमार राय, इनौस प्रखंड सचिव राहुल कुमार राय, आइसा नेता मो फरमान, तननजय प्रकाश, मो सितारे, आइसा प्रखंड सचिव रोहित कुमार, मो रहुफ, जागेश्वर राय, उमेश कुमार राय, कारी सहनी, हरे कॄष्ण राय राय, दामोदर पासवान, लाल बाबू पासवान कुवँर सदा, गुड्डू कुमार साह, मो अब्दुल सलाम, हरिकान्त गिरि, सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया वहीं सैकड़ों लोग मौजूद थे।