आगामी संस्कृत सप्ताह में होगा संभाषण शिविर का शुभारंभ : प्रो. मुश्ताक़।
#MNN@24X7 सी. एम. कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृत विभागीय प्राध्यापकों के साथ प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक़ अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्कृत दुनिया की प्राचीनतम भाषा है तथा इसमें लिखित वेद पुराण आदि ज्ञान विज्ञान के तत्वों से परिपूर्ण हैं। अतः इस भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु इस तरह के शिविर का आयोजन आज समय की मांग है, जिससे अन्य विषय के लोग, छात्र, अध्यापक, कर्मचारी एवं समाज के अन्य व्यवसाय में लगे लोग भी अपना कुछ समय देकर इस अनुपम भाषा को सीख सके तथा इसमें निहित विपुल ज्ञान विज्ञान को समझ सके।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. संजीत कुमार झा ने बताया कि प्रधानाचार्य महोदय के निर्देशानुसार आगामी संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत 01 सितम्बर 2023 से शिविर का शुभारंभ होगा तथा अगले दस कार्य दिवस तक यह चलेगा। शिविर में शामिल होनें वाले प्रतिभागियों को समापन समारोह में प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इस वर्ग में कोइ भी आकर संस्कृत सीख सकता है, चाहे वो किसी भी विषय को पढ़ने वाले छात्र हों, किसी भी विषय के अध्यापक हों, कर्मचारीगण हों अथवा समाज के किसी अन्य व्यवसाय में लगे व्यक्ति हों , सभी के लिये इस वर्ग में संस्कृत सीखाने की व्यवस्था की गई है। इस वर्ग हेतु पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। कोइ भी संस्कृत सीखने का ईच्छुक व्यक्ति संस्कृत विभाग, सी. एम. कॉलेज में ₹ 100/- (सौ रूपये) मात्र का सहयोग राशि देकर इसमें पंजीकरण करवा सकता है। पंजीकरण से सम्बंधित जानकारी विभागीय प्राध्यापक डॉ.शशिभूषण भट्ट (मो. न. 8423685410) एवं अनौपचारिक संस्कृत केन्द्र के शिक्षक श्री अमित कुमार झा (मो. न. 6005312770) से प्राप्त किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य कक्ष में हुए इस बैठक में विभागीय प्राध्यापकों के साथ साथ उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ख़ालिद अंजुम उस्मान , डॉ. अब्दुल हई, एवं राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. सुधांशु तिवारी आदि उपस्थित थे।