#MNN@24X7 दरभंगा, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रामनगर राज कुमार ठाकुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि Quest Alliance द्वारा अप्रेंटिस कैम्पस सलेक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें Tata Motors Passenger Vehicle Ltd. Sanand Plant, Gujarat एवं यशस्वी ग्रुप के अन्तर्गत Asian Paints Limited, Sundram Auto, Yazaki India Ltd तथा Mahindra & Mahindra (Farm Division) शामिल थे।
उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स के एच.आर. नईम काशी, अभिजीत चन्द्रा तथा यशस्वी ग्रुप के धनंजय भारद्वाज द्वारा आयोजित प्लेसमेंट में कुल -158 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें – 125 छात्र साक्षात्कार में शामिल हुए तथा कुल – 92 छात्रों का चयन उनके द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों के लिए किया गया।
उन्होंने कहा कि कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन प्लेसमेंट सेल आई.टी.आई. दरभंगा के मार्ग-दर्शन में *क्वेस्ट एलाइंस* द्वारा कराया गया।
उन्होंने कहा कि क्वेस्ट एलायंस के तरफ से दीपक सहाय एवं सुचित्रा, प्लेसमेंट सेल के श्री अशोक कुमार, श्री जितेन्द्र कुमार, सुजीत कुमार, किशोर कुमार ने कैंपस सिलेक्शन को सफल बनाया।