*होलिका दहन और होली की शुभकामनाएं लेने-देने के बीचों-बीच आंगनवाड़ी में टेक होम राशन गायब – फूलबाबू सिंह ।*

उजियारपुर , 17 मार्च 2022 । प्रखंड के सैकड़ों आंगनवाड़ी केन्द्र को मार्च महीने में दो महीने का टेक होम राशन वितरण किया जाना था । लेकिन , मिली जानकारी के अनुसार फरवरी और मार्च दोनों महीने का टेक होम राशन मार्च महीने में उठाव किये जाने के बावजूद भी 9 मार्च को एक महीने का टेक होम राशन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वितरण किया गया है । जबकि , मार्च महीने का टेक होम राशन उठाव के बाद भी उजियारपुर सीडीपीओ की मिलीभगत से वितरित नहीं किया गया है । भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह , जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड कमेटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान, रामभरोस राय, वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष मो० साजिद , माले नेताओं रेवती रमण चौधरी,पप्पू यादव और राहुल राय ने उजियारपुर प्रखंड के पंचायतों में लाभुक परिवारों से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त किया है । माले नेताओं ने बताया है कि बाल विकास परियोजना से जुड़े अधिकारी मार्च महीने में दो महीनों का टेक होम राशन उठाव की बात तो स्वीकार करते हैं । लेकिन, टेक होम राशन वितरण की जानकारी मांगें जाने पर हकलाने लगते हैं ।
माले नेता फूलबाबू सिंह ने कहा है कि आंगनवाड़ी केन्द्र के निगरानी के लिए गठित कमेटी बाबा आदिम के जवाने से कागज पर ही देखने को मिल जाते है। वार्ड स्तर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन हो रहा है परन्तु, माननीय वार्ड सदस्यों की निगरानी में टेक होम राशन की वितरण कराए जाने की गारंटी सीडीपीओ नहीं कराना चाहती है। उन्होंने कहा है कि होलिका दहन और होली की सच्ची शुभकामनाएं तो यही होगी कि तत्त्काल प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर माननीय वार्ड सदस्यों की निगरानी में लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण कराने की सीडीपीओ गारंटी करे नहीं तो 22 मार्च के बाद परे प्रखंड में उजियारपुर सीडीपीओ की होलिका दहन किया जाएगा ।