धूमधाम से किया गया सर्वप्रथम मायरा पंसारी के द्वारा गणेश वंदना नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

क्लब के अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद अग्रवाल के द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही मनमोहक अंदाज में क्लासिकल गाना एवं भजन सुना कर कार्यक्रम का आगाज किया गया| पूर्व अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने क्लब के उद्देश्यों की विवेचना की, उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का उद्देश्य सामाजिक सरोकार के कार्यों के साथ-साथ सदस्यों के परिवार के बीच सामंजस्य बैठाना भी होता है| जिसका सार चार लाइनों में छिपा है ।
“क्यू मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यू गम को बांट लेते हैं दोस्त|
न रिश्ता खून का न रीवाज से बंधा है।
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त

कार्यक्रम में मायरा एवं सनाया पंसारी के मनमोहक नृत्य एवं क्लब के प्रधान सचिव राघवेंद्र कुमार, अमित कुमार झा एवं अन्य द्वारा गाये गए होली के मनमोहक गीत ने कार्यक्रम में समा बांध दी| साथ ही डॉक्टर ए के गुप्ता, युगल किशोर सर्राफ एवं अन्य के द्वारा सुनाए गए चुटकुलों ने सदस्यों को खूब हंसाया| मंच संचालन करते हुए पंसारी ने एक- एक कर सभी अतिथि एवं सदस्यों को परिवार के साथ मंच तक आमंत्रित किया तथा सबको अबीर गुलाल से मंचासीन पदाधिकारी सरोवर करते रहे और होली के संदेश सुनते रहे तथा होली के व्यंजन खाकर कार्यक्रम का समापन किया गया| उक्त अवसर पर क्लब के द्वारा अमन पाठक एवं आदित्य विक्रम को क्लब की सदस्यता भी प्रदान की गई |
मिलन समारोह में क्लब के अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी, उपाध्यक्ष क्रमशः रतन कुमार खेरिया, डॉ विनोद कुमार, रिंकू कुमार झा, प्रधान सचिव राघवेंद्र कुमार ,कोषाध्यक्ष अमरनाथ शाह, प्रोफेसर कैलाश प्रसाद अग्रवाल, युगल किशोर सर्राफ, डॉ राम बाबू खेतान, आशुतोष भगत, अशोक कुमार पंसारी, एस एच अली, रामबाबू साह, रमन प्रधान, अमन पाठक एवं अन्य सदस्य सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं|।