#MNN@24X7 पूर्व मध्य रेल, कल समस्तीपुर स्थित मंडलीय सभाकक्ष ‘‘मंथन’’ में मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आये हुए 22 सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक के प्रारंभ में चंद्रशेखर प्रसाद, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह सचिव, डीआरयूसीसी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात विनय श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक सह अध्यक्ष, डीआरयूसीसी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि रेल उपयोगकर्ताओ को संरक्षित, सुरक्षित एवं विश्वसनीय यातायात सेवा उपलब्ध कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।
सदस्यों से प्राप्त बहुमूल्य सुझाव और सलाह के द्वारा रेल प्रशासन को और उपयोगी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजना बनाने मे सहायता मिलेगी तथा आपके सुझाव रेलवे के विकास की अगली कड़ी के रुप में सार्थक सिद्ध होगी|
उन्होनें हाल के महीनों में मंडल के आधारभूत संरचनाओं में हुए विकास एवं यात्री सुविधा से संबंधित पूर्ण कार्यों से सदस्यों का अवगत कराया। सदस्यों एवं रेल अधिकारियों के परिचय के उपरान्त बैठक हेतु प्राप्त सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गयी। मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव मुख्यतः गाड़ियों के विस्तार, मार्ग परिवर्तन, ठहराव, पेयजल, सुरक्षा, पे एण्ड यूज एवं पार्किंग से संबंधित सुझाव थे ।
मंडल रेल प्रबंधक ने सदस्यों को अवगत करवाया कि उनके द्वारा दिए गए सुझाव रेलवे के लिए महत्वपूर्ण है तथा रेलवे प्रशासन उन सुझावों पर कार्यवाही करने हेतु प्रयत्नशील रहेगा। वैसे सुझाव जो मंडल स्तर पर निष्पादित किये जा सकते हैं उनपर अतिशीघ्र कार्यवाही की जायेगी तथा जिनपर मुख्यालय/रेलवे बोर्ड स्तर पर निर्णय लिया जाना अपेक्षित है, उन सभी प्रस्तावों को अग्रसारित किया जायेगा। बैठक के अंत में जे0के0 सिंह, एडीआरएम-। ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस बैठक में माननीय सदस्यों के अतिरिक्त आलोक कुमार झा, एडीआरएम-I।, संजय कुमार, सिनियर डीईएन (कोर्डिनेशन), डॉ निलेश कुमार, सिनियर डीएम, शिशिर चंद्रशेखर, सिनियर डीएमई(कैरेज एण्ड वैगन), एस0के0 मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राहुल देव, सिनियर डीएसटीई, राहुल राज, सिनियर डीएफएम, राजीव रंजन, सीनियर डीपीओ, एस0 जे0 ए0 जानी, मंडल सुरक्षा आयुक्त(रेसुब), प्रभात कुमार, सीनियर डीईई(जी) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।