#MNN@24X7 दरभंगा, जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में मोटरसाइकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर बदमाशों ने मंगलवार की देर रात कई राउंड फायरिंग हुई। हालांकि, फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। छापेमारी के बाद बदमाश रात के अंधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस बात की पुष्टि दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने की है। वही उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा की गई करवाई के दौरान पहले पथराव किया गया। जिसके बाद बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई। जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की।
वही एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि लगातार मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर जिले में कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में सूचना मिली थी कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य जुटे है। इस बात के सत्यापन के लिए एक टीम को तारालाही भेजा गया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों पहले कुछ घटनाएं हुई थी। इस बात को लेकर वहां धक्का मुक्की हो गई। जिसमे पुलिस को हल्की-फुल्की चोट भी आई। लेकिन पुलिस पदाधिकारी ने संयम रखा और डीएसपी ने मामले को हैंडल किया। जिसको लेकर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।
वही वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे। लेकिन पुलिस ने करवाई करते हुए दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। वही उन्होंने कहा कि बदमाश को वहां से भगाने में कुछ लोगों की सूचना है। सभी चीजों को लेकर प्राथमिक की दर्ज की जा रही है। वही उन्होंने फायरिंग के सवाल पर कहा कि उधर से उधर से गोली चली और एक दो राउंड फायरिंग हुई। जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा हवाई फायरिंग की। जिससे मामला को नियंत्रित किया गया।