दरभंगा-20 मार्च 2022
आज एक्सो यूथ फाउंडेशन ने एपीजे अब्दुल कलाम ड्राइंग और एस्से प्रतियोगिता में सफल सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता परीक्षा 19 दिसंबर 2021 को ही आयोजित किया गया था। परीक्षा में 500 विद्यार्थीयो ने हिस्सा लिया था। सफल प्रतिभागियों को फाउंडेशन स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जहाँ मौके पर मुख्य अतिथि बीडियो अजमल प्रवेज, रहमान 30 के संस्थापक अबैदूर रहमान, सुपर 30 के एमडी प्रणव कुमार, इकरा एकेडमी के निर्देशक ई० मो० खुर्शीद आलम, महापौर मुन्नी देवी, पूर्व डिप्टी मेयर मुमताज अंसारी आदि उपस्थित थे। इसमें सफल 140 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है। वहीं करोना वारियर्स के तौर पर प्रयास एनजीओ और कबीर सेवा संस्थान को सम्मानित किया गया। मौके पर एक्सो यूथ फाउंडेशन के सदस्य शदाब आलम, काशिफ इकबाल, नाज़िया हसन, मोहिद अख्तर, साकिब इकबाल, निशांत फातमा, शाहीन नौशाद, फरदीन अहमद, मोबीन अंसारी आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन मो० राही ने किया।
20 Mar 2022