#MNN@24X7 दरभंगा आज विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पंचोभ मानसून स्वास्थ्य महोत्सव का आयोजन शैल विमल स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा पंचोभ में मुखिया राजीव कुमार चौधरी के आवास पर किया गया। जहाँ आसपास के 22 पंचायतों के हजारों गंभीर मरीजों ने अपना जांच कराया वहीं सभी जटिल बीमारी से ग्रसित लोगों को 100 दिनों का मुफ्त दवा भी दिया गया।
स्वास्थ्य महोत्सव का उद्घाटन जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, बोकारो स्टील प्लांट के पूर्व कार्यपालक निदेशक दयानंद मिश्र, बहादुरपुर प्रमुख संतोष कुमार यादव, सेवा संस्थान के सचिव सह मुखिया राजीव कुमार चौधरी, अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
वही मौके पर मरीजों को बेहतर परामर्श सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में डॉक्टर पारस पांडे, डॉ रमन प्रकाश, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉक्टर नुरुल होद्दा, डॉ रंजीत कुमार आदि ने दिया।
वहीं मरीजों को बेहतर जांच हेतु पैथोलॉजी टीम में पंकज कुमार, छोटेलाल रजक, सरोज कुमार, मूरत साह आदि थें। चिकित्सक के सहयोग में देवराज चौधरी, महेश सिंह, संजीव कुमार, पप्पू कुमार सिंह, रिंकू झा, अजीत कुमार, मनीष कुमार सिंह, राजेश कुमार झा, सुबोध कुमार झा, कुंदन ठाकुर, राकेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, अमित कुमार, घनश्याम चौधरी, अंकुश कुमार, राणा सरफराज, सुधीर सिंह, मनीष सिंह, जयंत कुमार, पंकज चौधरी सहित सभी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि व ग्रामीण मरीजों के सुविधा हेतु तत्पर थें।
मौके पर मुखिया राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि इस शिविर के इंतजार में यहां के गरीब मजदूर जो गंभीर बिमारी के मरीज है वो रहते हैं और उनकी सेवा हेतु संकल्पित शैल विमल स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा संस्थान समय-समय पर इस तरह की शिविर लगाती है। शिविर में दम्मा, टीवी, फाइलेरिया सहित कई गंभीर और लंबे समय तक उससे जूझ रहे मरीज आकर बेहतर इलाज करवाते हैं।
खासकर के जो मरीज प्राइवेट में जाकर अपनी बेहतर इलाज नहीं करवापाते है जो बेहतर डॉक्टर की मोटी फीस देकर अपना उपचार नहीं करवापाते है। वैसे मरीजों को प्रतिष्ठित डॉक्टर के द्वारा बेहतर परामर्श व मुफ्त दवा देकर हमलोगों को आत्म्यता की संतुष्टि मिलती है। शिविर प्रातः 8 बजे से संध्या 7 बजे तक चलता रहा। हम इस शिविर में सहयोग करने वाले सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।