वोट डालने में कॉलेज से आगे रहे मुख्यालय के कर्मी।
संस्कृत विश्वविद्यालय में दिन भर रहा गहमागहमी।
#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय के सीनेट में कर्मचारी प्रतिनिधि चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में करीब 91 फीसदी वोट पड़े। वोटिंग के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय की प्राधिकार शाखा में मतदान केंद्र बनाया गया था। इस चुनाव को लेकर 10 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी और 11,12 व 14 को नामांकन की तिथि तय की गई थी। कुल तीन उम्मीदवारों डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, पंकज मोहन झा एवं राजेश कुमार झा चुनावी मैदान में हैं। अब तीनों उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल शनिवार को होगा। यानी 9 सितम्बर को मुख्यालय में ही मतगणना होगी और चुनाव परिणाम भी इसी दिन आ जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि मुख्यालय व कालेज मिलाकर कुल 151 मतदाता थे जिसमें 136 ने मताधिकार का प्रयोग किया और शेष 15 मतदाताओं ने चुनाव में कोई दिलचस्पी नही दिखाई। बता दें कि डॉ रविन्द्र व राजेश विश्वविद्यालय मुख्यालय के कर्मी हैं जबकि पंकज मोहन कॉलेज से सम्बंध रखते हैं।
वोट डालने में आगे रहे मुख्यालय कर्मी
निर्वाची पदाधिकारी सीसीडीसी डॉ दिनेश झा व सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ कुणाल झा की उपस्थिति में हुए मतदान में मुख्यालय कर्मी का पलड़ा भारी रहा। दिन भर रही गहमागहमी के बीच मुख्यालय के कुल 66 वोटरों में से 63 ने वोट डाले यानी यहां के करीब 96 फीसदी कर्मियों ने अपने मत दिए और तीन कर्मियों ने वोट नहीं डाले। वहीं, कालेज के कुल 85 मतदाताओं में से 73 ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 55 डाक वोट शामिल है। प्रतिशत के लिहाज से देखें तो कालेज कर्मियों की भागीदारी करीब 86 रही। यहां के भी 12 कर्मचारियों ने वोट नहीं डाले।
बता दें कि संस्कृत विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र पूरा बिहार है और इसके अंगीभूत व शास्त्री स्तर के सम्बद्ध कालेजों के साथ साथ मुख्यालय के सभी कर्मचारी मतदान के लिए अधिकृत थे। कालेजो की अधिक दूरी की वजह से यहां के कर्मचारियों को डाक से भी मतदान करने का अधिकार प्रदत्त था।