#MNN@24X7 दरभंगा, लहेरियासराय थाना प्रांगण अवस्थित दरभंगा साइबर थाना का वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा अवकाश कुमार ने बुधवार को किया निरीक्षण केसों की समीक्षा करते हुए दिया कई दिशा निर्देश।

दरभंगा साइबर थाना का निरीक्षण करने पहुंचे दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि साइबर थाना दरभंगा का जब से सृजन हुआ है तब से लेकर अब तक यहां इस थाना में 50 से ऊपर केस दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी लंबित केसों की समीक्षा की जा रही है। साथ ही क्या कुछ प्रोग्रेस है इन सब केस में आवश्यक दिशा निर्देश सभी अनुसंधानकर्ताओं को दिया जा रहा है।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा के सभी केस की डिस्पोजल में गति लाने की बात कही गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने लोगों से यह भी अपील किया कि आप लोग फ्रॉड से बचें। साथ ही किसी भी साइबर इत्यादि से कोई भी ऐसा लुभाने वाला मैसेज या कोई बात हो तो उसे देखने के बाद सोच समझकर ही कोई कदम उठाएं। साथ ही उन्होंने सतर्क रहने की बात भी कही।