#MNN@24X7 दरभंगा, 14 सितम्बर, “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के शुभारंभ के अवसर पर 15 सितम्बर को जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, दरभंगा राजीव रौशन के नेतृत्व में पूर्वाह्न 10:00 बजे लहेरियासराय रेलवे स्टेशन परिसर एवं शनि मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी ग्राम पंचायत में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान-2023 का संचालन 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
इस वर्ष का विषय कचरा मुक्त भारत है जिसके अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की विभिन्न घटकों के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम, गाँव एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, दीवाल चित्रण, स्वच्छता चौपाल इत्यादि गतिविधि का संचालन किया जाएगा।
इसके साथ ही समुदाय द्वारा अपने गाँव को “ओ.डी.एफ- प्लस मॉडल” बनाने के लिए जन-भागीदारी, अपशिष्ट प्रबंधन की उपायों को अपनाने एवं उपयोगिता शुल्क संग्रहण के प्रति विशेष रूप से उत्प्रेरित किया जाएगा।