#MNN@24X7 दरभंगा, राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर, दरभंगा के 48 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर आज दिनांक-15.09.2023 को कामेश्वर नगर स्थित चिकित्सालय में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डा0 शम्भु शरण एवं पूर्ववर्ती चिकित्सक छात्रों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्ववर्ती चिकित्सक छात्रों द्वारा संस्थान का इतिहास एवं शिक्षण व्यवस्था चालू नहीं होने पर पीड़ा जताई। उन्होंने प्राचार्य महोदय से अनुरोध किया कि अविलम्ब इन समस्याओं का समाधान किया जाय।
प्राचार्य डा0 शम्भु शरण ने बताया कि संस्थान एवं चिकित्सालय के 33 बीघा जमीन का दाखिल-खारिज, लगान रसीद एवं भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया गया है।
संस्थान में जमीन का नापी करा लिया गया है। साथ ही साथ भवन निर्माण हेतु शिलान्यास का कार्यक्रम अगले महीने होने की संभावना है। संस्थान में निर्माण में बाधक बने पेड़ों को कटाने की अनुमति वन प्रमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा प्रदान की गई है।
साथ ही साथ प्राचार्य ने अपने पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे निष्ठापूर्वक एक साथ निःस्वार्थ भाव से काम करें ताकि संस्थान का चहुँमुखी विकास हो सके।सभी प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं आये हुए सभी गणमान्य अतिथियों को आभार व्यक्त किया।
धन्यवाद ज्ञापन डा0 भानु प्रताप राय ने किया। इस कार्यक्रम में डा0 मिथिलेश कुमार बैठा (उपाधीक्षक), डा0 मनीष कुमार आलोक, डा0 सुशान्त कुमार, डा0 दिनेश राम, डा0 ओमप्रकाश द्विवेदी, डा0 अनमोला कुमारी, डा0 कुमार लक्ष्मी नारायण, डा0 कपिलेश्वर साहु, डा0 आमोद कुमार, ललित कुमार राय, बिरजू कुमार, अजित कुमार गामी उपस्थित थे।