#MNN@24X7 दरभंगा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआई (एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने प्रेस बयान जारी कर जानकारी दिया है कि बहादुरपुर प्रखंड के शोभन बलिया में एम्स निर्माण करने, लहेरिया सराय स्टेशन पर सभी सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव करने, पंडासराय, लहेरियासराय चट्टी,दोनार म्यूजियम, बेला गूमती पर अभिलंब ओवरब्रिज का निर्माण करने। सकरी, हरीनगर ट्रेन अभिलंब चालू करने, सकरी हसनपुर रेल लाइन निर्माण अभिलंब शुरू करने, बेगनी एवं नवादा के बीच अभिलंब हॉलट का निर्माण करने की मांग को लेकर 25 सितंबर 2023 को लहेरियासराय स्टेशन परिसर में विशाल महाधरना का आयोजन किया गया है।
विशाल महाधरना के मांग से संबंधित पत्र मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर, जिलाधिकारी दरभंगा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दरभंगा, स्टेशन अधीक्षक, लहेरियासराय दरभंगा को हस्तगत कराया गया है।
इस अवसर पर राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा है कि, केंद्र सरकार बेवजह एम्स निर्माण में अरंगा लगा रही है। ओवर ब्रिज निर्माण नहीं होने से दरभंगा के आम नागरिकों को काफी कठिनाई हो रही है। लहेरियासराय स्टेशन के नजदीक समाहरणालय आयुक्त कार्यालय, न्यायालय एवं दरभंगा मेडिकल कॉलेज है. उसके बावजूद भी यहां सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव नहीं होने से लहेरियासराय इलाके बड़ी आबादी को काफी कठिनाई हो रही है। ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर डीआरएम से लेकर रेल मंत्रालय तक को मांग पत्र दिया गया। मगर केंद्र सरकार ने इसे अनदेखी किया है। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को महा धरना की तैयारी तेजी से चल रही है। जहां पर बड़ी संख्या में दरभंगा के आम नागरिक इस महा धरना में शामिल होंगे।