#MNN@24X7 दरभंगा, कृषि विज्ञान केंद्र जाले, दरभंगा,द्वारा ग्राम खेसर में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत ‘कचरा मुक्त भारत’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यकम केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवम् प्रधान डॉ. दिव्यांशु शेखर के नेतृत्व मे आयोजित किया गया । उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना तथा कचरा मुक्त वातावरण का निर्माण करना है।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवम् इससे सम्बन्धित संस्थानों, कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी इस अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम की संचालिका गृह वैज्ञानिक पूजा कुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम ग्राम खेसर के मध्य विद्यालय एवं मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों तथा बच्चों ने अपनी पूरी भागीदारी दिखाई तथा अपने विधालय के कैंपस की साफ सफाई की। पूजा कुमारी ने बच्चों को साफ सफाई का महत्व बताते हुए इसे अपने दैनिक जीवन शैली की आदतों में शुमार करने को कहा। उन्होंने बताया कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये।“स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है”। इसके बाद मंदिर के परिसर की भी साफ सफाई की तथा मंदिर की चाहरदीवारी के पास फूल के पौधों का रोपन किया।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मी अभय कुमार, रघुनाथ, छात्र धीरज कुमार, सौरभ कुमार, आदित्य राज एवम् ग्रामीण रामह्दय साह, सोने साह, रामलोचन बैठा इत्यादि मौजुद रहें।