दरभंगा।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यूआईटी ) में आज दिनांक 23 मार्च 2022 को संस्थान के एनएसएस इकाई द्वारा शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक महोदय प्रोफेसर *बी.एस.झा* के द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा पे फूल माला चढ़ाकर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करके हुई। निदेशक महोदय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देशभक्त शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी एवं अन्य देशभक्तों के बलिदानों का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसे इन्होने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व मां भारती के चरणो में अर्पित कर दिया और हमें आजाद भारत दिया उसके लिए हम सभी को उनके त्याग, संघर्ष एवं बलिदान का सदैव ऋणी रहना चाहिए और अपने देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। कार्यक्रम में पोस्टर गैलरी, गूगल प्रश्नोत्तरी भी शहीद दिवस थीम पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी *डॉ रश्मि कुमारी* के निर्देशन में किया गया। पोस्टर गैलरी के लिए निशा कुमारी, भव्या एवं प्रीति झा को प्रथम स्थान एवं सुरभि कुमारी और पूजा चौधरी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा रानी तीसरे स्थान पर रहीं। गूगल प्रश्नोत्तरी में 70 छात्राओं ने अपना रिस्पांस दिया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।
23 Mar 2022
