दरभंगा शहर में चारों तरफ धूमधाम और उल्लास के साथ भक्ति में मनाया जाएगा इस बार का महापर्व रामनवमी भव्य निकाली जाएगी दरभंगा में सभी अखाड़ों के द्वारा शोभायात्रा राजीव प्रकाश मधुकर
आज दिनांक 23 मार्च 2022 बजरंग दल के पूर्व संयोजक वर्तमान दरभंगा जिला गौ रक्षा प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले 2 वर्षों से पूरे विश्व में कोरोना महामारी नामक बीमारी के कारण पूरे विश्वभर में त्राहिमाम मचा हुआ था कई लोग हमारे अपने हम लोगों के बीच में भी नहीं रहे यह वायरस के डर से लोग अपने जान बचाते फिरते रहे जिसके कारन किसी भी शहर में किसी भी प्रकार के उत्सव या शोभा यात्राये नही निकाली गई हम सभी देशवासियों ने मिलकर इस करौणा से जंग लड़ा और हम लोगों की हुई जीत और भगवान की असीम कृपा से 2022 हम सभी देशवासियों के लिए एक अच्छा संदेश दे रहा है पिछले 2 वर्षों से हिंदू नव वर्ष चैती दुर्गा पूजा रामनवमी हनुमान जयंती जैसे कई ऐसे उत्सव हैं जिन्हें हम लोगों ने 2 वर्षों से नहीं मनाया पर इस बार स्थिति और परिस्थिति बहुत ही अच्छी है वही मधुकर ने कहा इस बार के रामनवमी पूरे उल्लास के साथ और पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा इसके लिए अभी से ही सभी अखाड़ा के गुरु एवं अध्यक्ष महासचिव इसकी योजनाबद्ध तैयारी शुरू करें इस बार की रामनवमी दरभंगा के लिए एक इतिहासिक रामनवमी हो इसके लिए हम सभी नगरवासी मिलकर रामनवमी हिंदू नव वर्ष और हनुमान जयंती की भव्य शोभायात्रा का तैयारी अभी से शुरू करें मधुकर ने कहा शासन और प्रशासन का मान्य रखते हुए जिला रामनवमी कमेटी का भी सम्मान करते हुए एक भव्यता के साथ शोभा यात्रा निकले ईसकी सभी अखाड़ा इसकी तैयारी करें और आने वाले दिन रामनवमी महोत्सव पर हम सभी लोग भक्ति में पूजा अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ जिस प्रकार पूर्व से ही इतिहास रहा दरभंगा शहर में रामनवमी का शोभायात्रा उसे हम लोग पुण: इस बार भव्यता के साथ और श्रद्धा और अनुशासन के साथ इस बार की रामनवमी हम लोग मनाएंगे साथ में
बिहार सरकार और जिला प्रशासन से मैय राजीव प्रकाश मधुकर आदर पूर्वक यह मांग करता हूं कि हिंदू नव वर्ष हनुमान जयंती और रामनवमी चैती दुर्गा पूजा के अंतर्गत जो भी बिहार सरकार के गाइडलाइंस आने वाले हैं उसे अविलंब प्रसारित करें ताकि हमारे किसी भी अखाड़ा के अध्यक्ष गुरु और सचिव को इस शोभायात्रा निकालने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़े आप अविलंब आए हुए बिहार सरकार के गाइडलाइंस का प्रसारित करें।