दरभंगा।एम एल एस एम कॉलेज, दरभंगा के समाजशास्त्र विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में सरदार भगत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर आज 23 मार्च 2022 को “फाग – चैत्र का सांस्कृतिक महत्व :

समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रोफेसर मंजु चतुर्वेदी ने की।

मुख्य अतिथि के रूप में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सी एम कॉलेज, दरभंगा के समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार चौधरी ने सर्वप्रथम शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के राष्ट्रप्रेम और बलिदान का स्मरण किया और कहा कि देश आज जिन चुनौतियों से जूझ रहा है, उसमें भगत सिंह के विचारों को संजोए रखने की आवश्यकता और बढ़ गई है। डॉ चौधरी ने कहा कि फागुन और चैत के महीना का हमारे राष्ट्रीय जीवन में धार्मिक सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व है। फाग और चैतावर के मधुर गीत हमारे अंदर नई ऊर्जा और नए विश्वास का संचार करते हैं। महाविद्यालय के उर्दू विभाग की अध्यक्ष श्रीमती जेवा प्रवीण ने भगत सिंह की जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। विषय प्रवर्तन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सिकंदर राय ने किया।
आरंभ में स्वागत भाषण डॉ रामचंद्र सिंह ने किया। डॉ अमरकांत कुमर ने मंचासीन अतिथियों को सम्मानित किया। डॉ सिकंदर राय ने संगोष्ठी में भाग लेने आए अन्य महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं अपने महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सतीश कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ विनोद कुमार मिश्र ने किया।
इस अवसर पर डा तपोनाथ झा, डॉ दामोदर झा, डॉ अशोक कुमार झा, डॉक्टर तेज नारायण ठाकुर, डॉक्टर पुतुल सिंह, डॉ विनय कुमार झा, डा ऋषिकेश कुमार, आदि उपस्थित थे।