जर्जर तार, पोल, एवी स्वीच, हैंडिल, खराब एवं औभरलोडेड ट्रांसफार्मर बदलकर 22 घंटे निर्बाध विधुत आपूर्ति की मांग की।

नंगा तार को हटाकर संपूर्ण नगर एवं प्रखण्ड,क्षेत्र में केबल लगाया जाये- सुरेंद्र।

शिविर लगाकर बिजली बिल त्रृटी सुधार किया जाए।

ताजपुर नप एवं प्रखण्ड क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगे।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 11 अक्टूबर, विधुत संकट से जुझ रहे ताजपुर में विधुत सुधार से संबंधित मांगों को लेकर भाकपा माले ने बुधवार को विधुत जिला कार्यपालक अभियंता को स्मार-पत्र सौंपा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि मुर्गियाचक एनएच से उत्तर पूसा सेक्शन का जला ट्रांसफार्मर बदलने,नप क्षेत्र के बहेलिया टोला वार्ड-7 में गाड़े गये पोल पर केबुल वायर खींचकर विधुत आपूर्ति चालू करने, बिल में गड़बड़ी सुधार करने, कृषि फीडर को डेवलप कर किसानों के खेत तक विधुत पहुंचाने, ताजपुर नप एवं प्रखण्ड क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगाने, नप एवं प्रखण्ड क्षेत्र के सभी जर्जर तार, पोल, एवी स्वीच, हैंडल, खराब,जले एवं औभरलोडेड ट्रांसफार्मर बदलकर प्रतिदिन कम से कम 22 घंटे निर्बाध विधुत आपूर्ति करने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी विधुत विभाग को दी है।