#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज गुरुवार को कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर युवा राजद द्वारा महान समाजवादी चिंतक डाo राम मनोहर लोहिया की पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि -सह -पुष्पांजलि आयोजित की गयी। उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष संजीव कुशवाहा , संचालन युवा राजद नेता अरविन्द शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा राजद नेता राहुल राय ने की।

युवा राजद जिलाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी चिंतक डॉ लोहिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ साथ समाजवादी विचारधारा के वाहक थे। उनके सिद्धात और आदर्श पर चलने से आज लोगों के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने भारत छोड़ो आदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 9 अगस्त 1942 को जब गाँधी जी और अन्य काग्रेसी नेता गिरफ्तार कर लिए गये थे तब लोहिया भूमिगत रहकर भारत छोड़ो आदोलन को पूरे देश में फैलाया था। डॉ लोहिया ने कहा था कि बदलाव के लिए जिन्दा कौमें पाँच साल इन्तजार नहीं करती है। उन्होंने किसानों के समस्या का समाधान के लिए हिन्द किसान पंचायत की स्थापना की थी।

उन्होंने कहा कि लोहिया के बताए रास्ते पर चलकर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है तभी विकसित देश का निर्माण संभव है। लोहिया जी ने कहा था कि सड़क जब सुनी हो जाए तो संसद आवारा हो जाएगी। देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राम मनोहर लोहिया। 

कार्यक्रम को जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिह चंदेल, राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo नसीम अब्दुल्लाह, युवा राजद जिला प्रधान महासचिव मोo माहताब आलम उर्फ विक्की, कार्यालय सचिव रोशन यादव, युवा राजद नेता मोo आसिफ इकबाल, दीपक यादव, अरविन्द शर्मा, राहुल राय, अजित यादव, कुमोद रंजन, प्रिंस यादव, शम्भू यादव, मोo राजा, मुन्ना यादव, वरीय नेता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, हरिश्चंद्र राय, मोo जाबिर, मनोज राय, नवीन कुमार, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव, युवा राजद नेता डाo सूरज दास, मोo सद्दाम, मोo नुरूजोहा कमाल आफो, अरविन्द सम्राट, जयशंकर राय, महेश राय, मनोज चंद्रवंशी, अमरजीत यादव, अनिल यादव, राहुल कुमार मेहता, रजनीश कुमार, रावण यादव, अजय कुमार, मोo अजहर मिकरानी, जयशंकर पासवान, बमबम सिह, पुंजय कुमार, संतोष चौधरी, विकास कुमार, प्रभात कुमार , जितेन्द्र राय, अभिषेक कुमार, बिहारी राय, विश्वनाथ गुप्ता, दिलदार आलम, संतोष यादव, मजहर ईमाम जोहरी तथा अमित कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।