कल डॉ जमाल हसन को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनने की खुशी में अपने आवास पर पत्रकारों को बुला कर मिठाई खिलाया।

#MNN@24X7 दरभंगा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर बनने पर सुबह से ही डॉ जमाल हसन को बधाई देने के लिए सैंकड़ों लोगों की उनकी आवास पर भीड़ लगी थी। मिथिलांचल के सुपुत्र, युवा नेता जिन्होंने छात्र जीवन से ही कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी राजनीति शुरू की आज उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से मिली है।

NSUI से छात्र राजनीति से उभर कर आए और आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग का नेशनल कोऑर्डिनेटर तक का सफर तय किया है इसको लेकर आम जनता के साथ साथ पत्रकारों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी। मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ जमाल हसन ने कहा कि आज इस मकाम तक मैं पहुंचा हूं, खुदा भगवान गॉड की मेहरबानी और इसके हकदार वो सभी लोग हैं जिन लोगों ने आज तक साथ दिया है और मैं उन सभी लोगो का शुक्रगुजार हूं।

डॉ जमाल हसन से पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा नेशनल कोऑर्डिनेटर की बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिली है उसको बखूबी निभाऊंगा इससे पहले भी मैं कई पदों पर रह चुके हैं और जनता के बीच रहे हैं, जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरे हैं और जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते आए हैं और आगे भी इसी तरह चलने के लिए हमें आप सब का साथ चाहिए।

वहीं उन्होंने कहा लोकसभा का चुनाव पूरे बिहार में 40 सीटों पर होने जा रहा है और मेरे बगल के लोकसभा दरभंगा समस्तीपुर मधुबनी झंझारपुर बेगूसराय का पांचों का पांचों सीट और 40 का 40 सीट जीतेंगे क्योंकि जनता अब समझ चुकी है वहीं उन्होंने विधानसभा के सवालों पर कहा यदि पार्टी मुझे मौका देती है तो 2025 चुनाव को मैं लड़ूंगा और जनता के साथ और आशीर्वाद से भारी मतों से विजय जरूर हूंगा।

बधाई देने वालो में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर कमरूल हसन, अब्दुल हादी सिद्दीकी, वार्ड 20 की पार्षद नुसरत परवीन, फैसल इमाम, मोहम्मद नूर, अश्विनी कुमार, राजा सोनी, तबस्सुम परवीन, संजीदा खातून,जहां आरा, अकबर, राजू सिंह, मन्नू राम, सुशील राम, गोविंद राम, गोपाल कुमार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।