दिनांक 24.03.2022 को स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2021-23 में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची को ल० ना० मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बटन दबाकर जारी किया गया। चयन सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है, जिसे छात्र / छात्राऐं अपना यूजर आई० डी० (User ID.) एवं पासवर्ड (Password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर अपना प्रथम चयन पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाईट (www.Inmu.ac.in) पर से डाउनलोड कर सकते है। यह जानकारी देते हुये अध्यक्ष, छात्र-कल्याण डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि कुल आवेदित 29 हजार 908 छात्र/छात्राओं मे से 12 हजार 375 का चयन प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य नामांकन हेतु किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि माननीय कुलपति प्रो० सुरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन का परिणाम है कि इतनी अधिक संख्या में छात्रों का नामांकन प्रथम सूची में हुआ है।
छात्र/छात्राओं का चयन उनके द्वारा दी गयी विभाग / महाविद्यालय विकल्पों मेधा एवं बिहार सरकार के नामांकन आरक्षण नियमावली के आधार पर की गयी है। छात्र / छात्रायें अपना नामांकन चयनित विभाग / महाविद्यालय में दिनांक 25.03.2022 से 05.04.2022 तक नामांकन ले सकते है।
प्रथम चयन सूची जारी करते समय वित्तीय परामर्शी, श्री कैलाश राम, कुलसचिव डॉ० मुस्ताक अहमद, डॉ० विमलेन्दु शेखर झा, डॉ० अवनी रंजन सिंह, कुलपति के निजि सचिव, मो० असरफ जमाल एवं रवि कुमार गुप्ता तथा आर० एम० एस० ऐजेन्सी के हिमांशु श्रीवास्तव एवं अनिल कुमार वर्मा भी उपस्थित थे।
25 Mar 2022