#MNN@24X7 दरभंगा, 11 नवम्बर , जिला गोपनीय शाखा दरभंगा के कार्यालय परिचारी वासुदेव पासवान की असामयिक मृत्यु 11 नवम्बर 2023 को हो गई, उनकी इस असामयिक मृत्यु से समाहरणालय के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी मर्माहत हैं।
  
11 नवंबर के अपराह्न 4:00 बजे दरभंगा, समाहरणालय परिसर में उनकी आत्मा की शांति के लिए जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने 02 मिनट का मौन रख कर,दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी ।
   
शोक सभा में अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा टोनी कुमारी,डीसीएलआर सदर सहित अनेक पदाधिकारी एवं समाहरणालय के कर्मचारी गण शामिल थे।