#MNN@24X7 दरभंगा दिनांक 10/ 11/ 2023 को +2 आर. एन. एम. गर्ल्स हाई स्कूल, लहरियासराय परिसर में स्थित किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा में बचपन बाल दिवस के अंतर्गत “विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता” का आयोजन हुआ।
प्रथम दिन शुक्रवार को सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों सहित के कुल 1000 से 1500 बच्चों ने रंग बिरंगी प्रतियोगिता में भाग लिया।
आयोजन के प्रारंभ में प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती द्वारा स्वागत संबोधन में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के सभी शिक्षक, अभिभावक तथा प्रधानाध्यापक का स्वागत हुआ साथ ही प्रतिभागियों को शुभ कामनाओ के साथ प्रोत्साहित किये गए।
प्रतियोगिता में बाह्य विशेषज्ञ द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन चित्रकला को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान दिया गया। चयनित तीन बच्चो को दिनांक 25/11/23 को मुख्य मंचीय प्रस्तुती के अवसर पर मंच पर प्रमाण पत्र और प्रोत्साहना हेतु उपहार प्रदान किये जाएंगे।
कुल 28 सरकारी एवं गैर सरकार स्कूल के लगभग 1500 बच्चों ने भाग लिया। स्कूलों के के नाम इस प्रकार है:
हैकॉक इंस्टिट्यूशन, बंगाली टोला
रामाश्रय रॉय पब्लिक स्कूल,बलभद्रपुर
एन. भी. इंग्लिश अकेडमी
आनंद मार्ग स्कूल, लहरिया सराय ।
गंगासागर मध्य विद्यालय, अल्लालपट्टी।
जीसस एंड मैरी एकेडमी अललपट्टी।
मेडोना प्राइमरी इंग्लिश स्कूल, सैदनगर
राजकीय मध्य विद्यालय, बेंता (बालक)
मैडोना प्राइमरी इंग्लिश स्कूल अल्लपट्टी
मेडोना इंग्लिश स्कूल, कठलवारी
न्यू पब्लिक इंग्लिश स्कूल पब्लिक स्कूल दरभंगा, बेला मोड़।
दरभंगा सेंट्रल स्कूल, 22 नंबर गुमटी।
राजकीय मध्य विद्यालय स्टेशन रोड।
बी बी गर्ल्स मध्य विद्यालय बंगाली टोला
सन शाइन पब्लिक स्कूल कबीलपुर
के के लाल मध्य विद्यालय बाकरगंज
राजकीय मध्य विद्यालय डरहार
+2 यू एच एस थलवाड़ा हनुमान नगर
आदर्श मध्य विद्यालय लहरियासराय
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बेंता।
मध्य विद्यालय, खाजासराय राजकीय मध्य विद्यालय पंडासराय
माहीप नारायण मध्य विद्यालय राजपोखर
+2 पूर्वांचल हाई स्कूल लहरियासराय
+ 2 जिला स्कूल
+2 मुकुंद चौधरी उच्च विद्यालय
होली क्रॉस
होली मैरी इंटरनेशनल स्कूल रोज पब्लिक स्कूल।
आयोजन के माध्यम से आये विविध विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं प्रधानाध्यपक किलकारी की विभिन्न गतिविधियों से अवगत हुए।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु श्री प्रणव भारती एवं श्री आनंद किशोर जी की देख – रेख में राधा कुमारी, रश्मि कुमारी, चांदनी कुमारी, अंशू कुमारी, रमन कुमार सिंह, वेद प्रकाश राम, मुकेश मिश्रा, सुधांशु कुमार रवि, राम उदगार पासवान के अतिरिक्त अन्य कर्मी रौशन कुमार, रीना देवी, अनीता देवी, रामबाबू मंडल, श्रीकांत जी ने पूर्ण सहयोग किया।