समस्तीपुर।शुक्रवार को कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह राजद के दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी शिवचन्द्र राम ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ने से जनता बेहाल है। आम आदमी और किसान पहले से ही आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब खाद्य सामग्री, पेट्रोल और गैस की मूल्यवृद्धि से हालात खराब हो गए हैं। गैस सिलेंडर महंगा होने से रसोई का बजट बिगड़ गया है। जबकि पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि से वाहन स्वामियों के जेब पर बोझ बढ़ा है। डबल इंजन की भाजपा सरकार में उपलब्धियों के नाम पर नतीजा शून्य बटा शून्य ही रहा है l भाजपा ने अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य ढांचा, कानून व्यवस्था सबको बर्बाद कर रसातल में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधान परिषद चुनाव में रोमा भारती अपार बहुमत से जीतेगी क्योकि जनसम्पर्क अभियान में उन्हें शानदार समर्थन मिल रहा है l मौके पर राजद के प्रदेश सचिव विनोद कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद किसान सेल के जिला उपाध्यक्ष ज्योतिष महतो , राजद नेता रिंकू सिंह , रंजीत कुमार रम्भू , संदीप सरकार तथा नवीन महतो आदि मौजूद थे l
25 Mar 2022