#MNN@24X7 दरभंगा, 15 नवम्बर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा सभी बी.एल.ओ को निर्देश दिया गया कि वे 16 एवं 17 नवम्बर को अपने भाग क्षेत्र में उपस्थित रहकर सभी प्रपत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में मतदाता सूची की तैयारी संबंधी कार्य में लगे सभी पदाधिकारी और बी.एल.ओ. भारत निर्वाचन आयोग के तहत प्रतिनियुक्त होते हैं।
    
इस अवधि में विशेष परिस्थिति को छोड़कर किसी प्रकार का अवकाश देय नहीं है और न ही किसी प्रकार के हड़ताल से यह प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि जिले में 16 एवं 17 नवम्बर को आयोजित होने वाली विशेष कैंप दिवस को जिला, अनुमण्डल और प्रखण्ड स्तर से इस कार्य के पर्यवेक्षण के लिए पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करेंगे।
     
भ्रमण के दौरान यदि कोई बी.एल.ओ. अपने कार्य से अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनका वेतन बंद करते हुए उनके विरुद्ध कठोर करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यदि बी.एल.ओ द्वारा अपेक्षित फॉर्म नहीं इकट्ठा किया जाता है तो, अनुश्रवण करने वाले पदाधिकारी भाग क्षेत्र में बी.एल.ओ. के साथ जाकर इसकी भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।
   
गौरतलब है कि दरभंगा जिले के मतदाता सूची में 18 एवं 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या काफी कम है। जिलाधिकारी ने ऐसे मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु विशेष कैम्प में उन्हें प्रेरित कर विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।
  
उल्लेखनीय है की विशेष कैंप के दौरान मतदान केंद्रों पर बी.एल.ओ. उपस्थित रहेंगे तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करवाने, एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम जुड़वाने तथा एक विधान सभा से दूसरे विधानसभा में नाम जुड़वाने एवं संशोधन करवाने हेतु विहित प्रपत्र 6,7 व 8 में आवेदन लिए जाएंगे।