#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 16 नवंबर, आस्था का महापर्व छठ शांति एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर घाटों पर सुरक्षात्मक व्यवस्था करने की मांग महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने प्रशासन से की है।

उन्होंने छठ का आयोजन होने वाले घाटों की पूर्णरूपेण सफाई करने, पानी में कलीचुना, ब्लिचिंग पाउडर आदि छिड़काव करने, गहरे पानी में बैरिकेटिंग कराने, घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन, ऐंबुलेंस, पुलिस बल, मजिस्ट्रेट तैनात करने, अस्पताल एवं पुलिस बल को एलर्ट मोड पर रखने, भीड़भरी सड़क पर यातायात पुलिस तैनात करने आदि की मांग नगर एवं प्रखण्ड प्रशासन से की है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नगर परिषद एवं प्रखण्ड के कई घाटों की स्थिति दयनीय है। वहाँ छठब्रति के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। भोर के अर्ध्य के दौरान अंधेरे में सड़क पार करने, गहरे पानी में ठरिया देने आदि में परेशानी होती है।पर्व के दौरान अग्निशमन, ऐंबुलेंस, अस्पताल में चिकित्सक आदि तैनात नहीं रहने से कई बार जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।