#MNN@24X7 दरभंगा, 16 नवम्बर, जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल कराटे (बालिका) प्रतियोगिता 14 से 16 नवम्बर तक हाजीपुर, वैशाली में आयोजित किया गया, जिसमें दरभंगा जिला की अण्डर-19 आयु वर्ग में जेवा प्रवीण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि अण्डर – 19 आयुवर्ग में तृतीय स्थान अंजनी कुमारी तथा अण्डर- 17 आयुवर्ग में सोनम कुमारी ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि अण्डर-14 आयुवर्ग में में कुमारी खुशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी संभावित इसी माह के अंत में आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल कराटे प्रतियोगिता हेतु बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
जिला खेल कार्यलय के लिपीक संजीव कुमार, कराटे संघ दरभंगा के महासचिव-सह-जिला मुख्य कराटे प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा, जिला खेल संघ के सचिव श्री जितेंद्र सिंह संघ इस प्रतियोगिता हेतु प्रबंधक के तौर पर प्रतिनियुक्त कर्मी रंजीत कुमार पासवान एवं विक्रांत सिंह ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई एवं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ी को आगे की प्रतियोगिता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी है।