-सिविल सर्जन ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारी को लिखा पत्र
-15×15 का भूखंड उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
#MNN@24X7 मधुबनी 21 नवंबर, चिकित्सा संस्थानों पर भर्ती मरीजों को दूध, दही सहित रसगुल्ला के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा बल्कि निर्धारित दर पर सुधार डेयरी सेंटर पर यह सब उपलब्ध होगा जिसके लिए जिले के सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय अस्पताल व प्रत्येक प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों में सुधा के आउटलेट खोले जाएंगे। सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार भीमसारिया ने सभी अनुमंडलीय अस्पताल एवं पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लेकर 15×15 का भूखंड चयनित करने का निर्देश दिया है। विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव के द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सुधा मिल्क पार्लर की स्थापना करने का निर्देश दिया गया है जारी पत्र के अनुसार अधीनस्थ अस्पताल परिसर में 15 * 15 साइज का भूखंड बिहार स्टेट मिल को ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड कंफेड पटना को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है जारी शर्तों के अनुसार संस्थान में जिस स्थान पर मिल्क बूथ/ पार्लर का, कंफेड पटना द्वारा निर्गत किया जाएगा उस जमीन पर स्वामित्व संस्थान का रहेगा भविष्य में उस जमीन पर किसी तरह का दावा प्रस्तुत नहीं किया जाएगा.मिल्क पार्लर/ बूथ का निर्माण कार्य उन्हें अपने खर्चों पर करना होगा, मिल्क बूथ पार्लर चलाने वाले व्यक्ति पर यदि किसी तरह का फौजदारी/ दीवानी मामला संज्ञान में आने पर उसका निरस्त कंफेड द्वारा किया जाएगा मिल्क बूथ पार्लर का निर्माण संस्थान के प्रमुख की सहमति के अनुसार किया जाएगा मिल्क बूथ/ पार्लर का खोलने एवं बंद किए जाने का समय का निर्धारण संस्थान के प्रमुख के विचार विमर्श पर किया जाएगा साथ ही किसी तरह के नियम का पालन नहीं किया जाने पर संस्थान प्रमुख को उसे बंद कराए जाने का अधिकार सुरक्षित होगा.
अस्पताल में भर्ती मरीजों को होगा फायदा:
सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थान में सुधा डेयरी खोलने से अस्पतालों में भर्ती मरीज सहित उनके परिजनों तथा अन्य लोगों को फायदा होगा खासकर भर्ती मरीज और प्रसूता को देर रात तक दूध से लेकर खाने की अन्य सामग्री मसलन दूध,दही,पनीर, रसगुल्ला,लस्सी आदि उपलब्ध होगा साथ ही सुधा का दुकान में बिकने वाली अन्य सामग्री भी मिलेगी वह भी जारी दर से मिलेगा.
जिले सहित अनुमंडलीय अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खुलेगा सुधा मिल्क पार्लर:
सिविल सर्जन ने बताया सुधा मिल्क पार्लर की स्थापना सदर अस्पताल मधुबनी, अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर,फुलपरास,जयनगर एवं बेनीपट्टी सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुलेगा.जिससे स्थानीय स्तर के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा