सभी परिवारों को 2 सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने, पर्चाधारियों को दखल कब्जा दिलाने,निजीकरण व महगाई पर रोक लगाने,बंद पड़े उद्योग को चालू करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान।-भूषण सिंह।

#MNN@24X7 जयनगर /मधुबनी, जयनगर, राज्यव्यापी आह्वान पर पटना में तीन दिवसीय 26-27 एवं 28 को किसान- मजदूर महापड़ाव आयोजित आंदोलन से पूर्व भाकपा माले के द्वारा संविधान बचाओ- लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत किसान- मजदूर संघर्ष यात्रा मार्च प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने झंडा बैनर के साथ रेल्वे स्टेशन चौक से निकाला गया। जो शहीद चौक मैन रोड भेलवा चौक ब्लॉक रोड पटना गद्दी चौक होते हुए स्टेशन चौक पर सभा में तब्दील किया गया।

स्टेशन चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि मोदी सरकार देश के अंदर संविधानिक व्यवस्था स्थापित करने के बदले उन्माद फैला कर देश की जनता को ध्यान भटका कर निजीकरण की ओर धकेलने का काम कर रहे हैं जिसके कारण महगाई वेरोजगारी के साथ साथ कर्ज में देश और जनता को डुबा जा रहा है तो दुसरी ओर बड़े उद्योगपति अडानी को सम्पन बनाने में लगे हैं और किसान – मजदूर छात्र नौजवान के उपर लादे गए कर्ज माफ करने के बदले अडाणी अंबानी व बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर देश को कमजोर किया जा रहा है।

सभा के माध्यम से परिवार 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, एमएसपी के बारे में स्वामीनाथन आयोग का रिपोर्ट लागू करने, 4 श्रमकोड वापस लेने, नई पेंशन स्कीम रद्द करने एवं पूरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, सभी किसानों एवं मजदूरों को 5 हजार रुपये पेंशन योजना लागू करने, स्कीम वर्कर को नियमित करने एवं सम्मानजनक वेतन देने, सभी रिक्त पदों पर बहाली करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, सभी फसलों का मुफ्त बीमा करने, मनरेगा में प्रति वर्ष 2 सौ दिन काम एवं 6 सौ रूपये मजदूरी देने, शहरी रोजगार गारंटी योजना चालू करने, बाढ़- सुखाड़ एवं पर्चाधारियों को दखल कब्जा दिलाने की मांग किया गया।

उक्त मांगों लेकर राजभवन पटना के समक्ष 26-27-28 नवंबर को आयोजित किसान- मजदूर महापड़ाव में बड़ी संख्या में भाग लेने का आवाह्न किया गया।

सभा को मुस्तफा तस्लीम रशीद अंसारी विजय राय रजनीश कुमार युनुस सीताराम राम हसलेन शिवो देवी रानी देवी जया देवी तैयब अंसारी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।