#MNN@24X7 दरभंगा, जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों/वरीय उप समाहर्त्ता को दरभंगा जिला के सभी 18 प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय के विभिन्न कार्यों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु परामर्शदाता के रूप में नामित किया गया है।

आदेश में बालेश्वर प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा को दरभंगा सदर प्रखण्ड-सह-अंचल आवंटित किया गया है। वहीं कुमार प्रशांत, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच) को बहादुरपुर प्रखण्ड-सह-अंचल, संजीत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, दरभंगा को सिंहवाड़ा प्रखण्ड-सह-अंचल, कंचन कुमारी झा, वरीय उप समाहर्त्ता, दरभंगा को केवटी प्रखण्ड-सह-अंचल, प्रियंका कुमारी, वरीय उप समाहर्त्ता, दरभंगा को जाले प्रखण्ड-सह-अंचल, अभिषेक रंजन, वरीय उप समाहर्त्ता, दरभंगा को बहेड़ी प्रखण्ड-सह-अंचल, आलोक राज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, दरभंगा को हनुमाननगर प्रखण्ड-सह-अंचल, पुष्पिता झा, वरीय उप समाहर्त्ता, दरभंगा को मनीगाछी प्रखण्ड-सह-अंचल, राहुल कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, दरभंगा को तारडीह प्रखण्ड-सह-अंचल, टोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्त्ता, दरभंगा को हायाघाट प्रखण्ड-सह-अंचल, शम्भू नाथ झा, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर को बेनीपुर प्रखण्ड-सह-अंचल, मनोज कुमार पवन, अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपुर को अलीनगर प्रखण्ड-सह-अंचल, उमेश कुमार भारती, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल को बिरौल प्रखण्ड-सह-अंचल, अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बिरौल को कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड-सह-अंचल, युनूस अंसारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बिरौल को गौड़ाबौराम प्रखण्ड-सह-अंचल, शारंग पाणि पाण्डेय, अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बिरौल को किरतपुर प्रखण्ड-सह-अंचल, आनन्द उत्सव, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बेनीपुर को कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड-सह-अंचल तथा अमृता कुमारी, वरीय उप समाहर्त्ता, दरभंगा को घनश्यामपुर प्रखण्ड-सह-अंचल आवंटित किया गया है।

उन्होंने उपरोक्त सभी वरीय पदाधिकारी को अपने-अपने आवंटित प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय में नियमित रूप से भ्रमण करने एवं प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सभी विभागों यथा – शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, आपूर्ति, पशुपालन, समाज कल्याण, सहकारिता, मनरेगा आदि द्वारा संचालित योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।