बैंक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मृतक के आश्रितों को 25 लाख मुआवजा व बच्चों की पढ़ाई तथा स्थाई व्यवस्था करने और सभी कर्ज माफ करने की मांग।भाकपा-माले।
#MNN@24X7 जयनगर, समुह का कर्ज नहीं चुकाने और भारत फाइनेंस बैंक जयनगर, बंधन बैंक एवं अन्य बैंकों के द्वारा लगातार कर्ज चुकाने की दबाव देने के कारण गला मे फंदा लगा कर जयनगर प्रखंड के अंतर्गत जयनगर बस्ती पंचायत बाबा पोखर भिंडा निवासी दो बच्चों की मां विनिता देवी 25 वर्ष पति भोगेंद्र दास ने की आज सुबह में आत्महत्या।
ज्ञात हो कि विनीता देवी भूमिहीन थी और वह पोखर के भिंडा पर वसी थी उनके पति भोगेंद्र दास मकान में रंग पेंट का काम करते थे लेकिन बराबर बीमार रहने के कारण परिवार का बोझ विनीता देवी पर ही था। कल शाम में भारत फाइनेंस बैंक जयनगर के कर्मियों के द्वारा कर्ज वसूली करने के लिए विनीता देवी के घर पर देर संध्या तक बैठे रहे विनीता देवी डर से कई घंटा तक घर से बाहर चली गई. कर्ज वसूलने वाले बैंक कर्मियों के देर संध्या में जाने के बाद वह घर आई और कर्ज के बोझ और बदनामी के कारण वह आज सुबह में घर में ही गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए।
भाकपा-माले के द्वारा स्थल पहुंच कर जानकारी के बाद भूषण सिंह प्रखंड सचिव भाकपा माले जयनगर ने सरकार से जबरन दबाव डालकर बैंक के द्वारा कर्ज वसूलने वाले भारत फाइनेंस बैंक, बंधन बैंक एवं अन्य बैंक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए सभी प्रकार के कर्ज माफ करने एवं मृतक विनीता देवी के आश्रितों को 25 लाख रुपया बच्चों की पढ़ाई और स्थाई व्यवस्था करने की मांग किया गया है। स्थल पर जयनगर थाना पहुंच कर सव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है।